लोकसभा चुनाव 2024 : झारखण्ड में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा , 4 फेज में होगा मतदान, जानिए कहाँ और कब डाले जायेंगे वोट।

Share News

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पूरे भारत के सभी मतदाताओं और राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए जाने वाली तारीखों का इंतजार था जिसके माध्यम से राजनीतिक दल और उम्मीदवार अपने चुनाव की तैयारी में जुड़ जाएंगे आज दोपहर 3:00 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों में होने वाले उपचुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है देशभर में लोकसभा चुनाव 7 फेज में होगा और परिणाम 4 जून 2024 को आएगा आज से यानी के 16 मार्च 2024 से आचार संहिता लागू हो गई है पहले फेस के लिए नॉमिनेशन 20 मार्च से शुरू हो जाएगा और यह सातवें फेस तक चलेगा तो जानिए किस फेस में होगा झारखंड और उड़ीसा राज्य के चुनाव।

कब होगा लोकसभा चुनाव 2024

चुनाव आयोग ने आज देशभर की 545 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है जो 7 फेसमें होना तय हुआ है

  • फेस -1  में 22 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
  • फेस -2 में 4 राज्य कर्नाटक, राजस्थान त्रिपुरा और मणिपुर में मतदान होगा।
  • फेज -3 में छत्तीसगढ़ और असम में मतदान होगा।
  • फेस-4 में  उडीसा, मध्य प्रदेश और झारखंड में मतदान होगा ।
  • फेस -5 में महाराष्ट्र जम्मू और कश्मीर में मतदान होगा
  • फेस -6  में 57 सीटों पर मतदान होगा।
  • और फेज -7 में उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल में मतदान होना घोषित किया है ।

झारखंड राज्य के लिए चौथे फेस में मतदान चुनाव आयोग के द्वारा घोषित किया गया है और झारखंड राज्य के साथ-साथ उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में भी फेस 4 में ही मतदान होगा।

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित चरण

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी कर कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण 19 अप्रैल को होगा और इसमें 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी ।तीसरे चरण में 7 मई को 94 सीटों की लिए वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों के लिए वोटिंग होगी। 5 में चरण में 20 मई को 49 सीटों पर वोटिंग होगी। छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर और सातवें चरण में 1 जून को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसी के साथ लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आज से आचार सहिंता लग चुकी है।

यह भी पढ़े : Code of Conduct : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार सहिंता लागू होते नेताओं की भाषा से लेकर उनके वाहनों पर लगा प्रतिबंध , जानिए कौन से काम अब नहीं होंगे ?

2019 की तुलना में ।

2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो झारखंड में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे झारखंड की 14 सीटों के लिए वोटिंग 29 अप्रैल, 6 मई,12 मई और 19 मई को हुई थी। वोटिंग के बाद 543 लोकसभा सीटों पर वोटो की गिनती 23 में को हुई थी। पिछले लोकसभा चुनाव में 29 अप्रैल को झारखंड की चतरा,लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में 6 मई को चार सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें रांची ,कोडरमा, खूंटी और हजारीबाग शामिल थे। तीसरे चरण में 12 मई को 4 सीट पर मतदान हुआ। जिसमें झारखंड की जमशेदपुर, गिरिडीह, धनबाद और सिंहभूम सीट पर चुनाव हुए थे और चौथे चरण में 19 मई को मतदान हुआ था । जिसमें राजमहल दुमका गोड्डा लोकसभा सीट शामिल थे।
और लगभग इसी क्रम में इस बार 2024 में चार चरण में मतदान होना चुनाव आयोग के द्वारा घोषित किया गया है।

2024 के चुनाव की खास बात

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव 2024 की सबसे खास बात यह है कि इस बार भारत के मतदाताओं के आंकड़े ने अमेरिका यूरोप ऑस्ट्रेलिया के कुल मतदाताओं की संख्या को पार कर लिया है भारत में आज कुल रजिस्टर मतदाता 97 करोड़ है और हमारे पास 10.5 लाख मतदान केंद्र हैं जिनकी जिम्मेदारी डेढ़ करोड़ लोगों के पास होगी 55 लाख एवं है जींस शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होगा ।
एक और खास बात इसमें यह है कि इस बार नए मतदाताओं में 85 लाख मतदाता महिलाएं होंगी जो पहली बार वोट करेंगे और इसमें 1 अप्रैल से 13.4 लाख नई महिला मतदाता और जुड़ेंगे।


Share News

Leave a Comment