Kerala Story के बाद Adah Sharma की Bastar फिल्म भी हो सकती है 2024 की सुपरहिट , जानिए नक्सल टेरर के ऊपर बनी फिल्म के बारे में।

Share News

Bastar : 2008 में बनी हिन्दी फ़िल्म 1920 से डेब्यू अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा ने बॉलीवुड में काफी समय और साथ ही साथ तेलुगू इंडस्ट्री में भी काम किया है। अदा शर्मा के करियर की सबसे हिट केरला स्टोरी रही जिसमे उन्होंने बेहतर एक्टिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया और लीड एक्टर का रोल बनाया । इस मूवी के माध्यम से देश भर में लोकप्रिय हुए उसका कारण था उनका बेहतर होता अभिनय और फिल्म का कहानी का चुनाव । और उसके बाद से उन्हें अकेले अपने दम पर फिल्म चलाने वाली एक्ट्रेस में गिना जाने लगा । और इसलिए इन्हे अब एक सामाजिक आतंकवाद  पर बनी फिल्म bastar में कास्ट किया गया था जो आज सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है । और इस फिल्म में इनका अभिनय भी काबिले तारीफ होने वाला है ।

Bastar Movie Story

अदा शर्मा ने थे केरला स्टोरी फिल्म में काफी अच्छा अभिनय प्रदर्शन किया था जिसको देखते हुए केरल स्टोरी फिल्म के निर्माता ने उन्हें बस्तर फिल्म में लिया है क्योंकि Bastar फिल्म भी एक देश के ऐसे अंदरूनी मुद्दे से जुड़ी है जो कहीं ना कहीं बहुत हद तक एक समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश को प्रभावित करता है। केरल स्टोरी की तरह इस फिल्म का नाम भी Bastar – द नक्सल स्टोरी रखा गया है फिल्म की कहानी मुख्य तौर पर 2010 में छत्तीसगढ़ के बस्तर में माववादी आतंकियों की ओर से सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर 76 जवानों की हत्या करने की एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म को आज यानी 15 यानी मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है । केरल स्टोरी के बाद दर्शक अदा शर्मा की एक्टिंग की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे और इसलिए bastar फ़िल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के लिए चुना और फिल्म में मुख्य भूमिका में भी अदा शर्मा को ही रखा है ।

ट्रेलर काफी लोकप्रिय

Bastar

बॉलीवुड हो या तेलुगू इंडस्ट्री सिनेमा फिल्म को अक्सर उसके ट्रेलर की बदौलत ही देखा जाता है क्योंकि फिल्म का ट्रेलर ही दर्शकों को फिल्म देखने के लिए आकर्षित करता है Bastar फिल्म  के ट्रेलर में दिखाई गई कहानी अगर लोगों को अच्छी लगती है तो वह जरूर सिनेमाघर में फिल्म को देखने के लिए फिल्म की तारीख का इंतजार करते हैं और अगर बात करें बस्तर फिल्म के ट्रेलर की तो फिल्म का ट्रेलर काफी धांसू था जिसमें अदा शर्मा ने एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते हुए दिख रहीं है। साथ ही साथ कैसे नक्सलियों ने हमारे देश के 76 जवानों को मौत के घाट उतारा और सीधे भारत सरकार से लड़ाई करने का एजेंडा उठाया यह फिल्म के ट्रेलर में साफ दिखाई दिया है। जिसे देखकर दर्शक काफी आकर्षित हुए हैं भले ही यह मुद्दा सिर्फ कुछ राज्यों का हिस्सा है नक्सली आतंकवाद की खबरें अक्षर अखबार में छपती रही है। जिसे देखकर हमेशा सरकारों पर आरोप लगते रहे है । इसलिए इस फिल्म का ट्रेलर काफी लोकप्रिय होते हुए दिखा है । और उम्मीद है फिल्म भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होगी ।

यह भी पढ़े : Disha Patani Movies लिस्ट में 2024 की 4 सबसे बड़ी फिल्मे ,2 तो रिलीज़ होने से पहले ही लग रही सुपरहिट।

फिल्म की कास्ट 

फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन है और फिल्म में मुख्य भूमिका में अदा शर्मा के साथ साथ ,इंदिरा तिवारी , यशपाल शर्मा और राइमा सेन मुख्य किरदार में है । और इसके साथ ही शिल्पा शुक्ला , अंगशा बिस्वास ,विजय कृष्णा,विपुल अमृतपाल शाह को लिया गया है । जिससे यह फिल्म एक पावर पैक फिल्म बन गई है और दर्शकों के लिए भी काफी खास होती जा रही है ।

बदलता बॉलीवुड सिनेमा

बीते कुछ सालों में जहां बॉलीवुड ने अपने फिल्मों के थीम में काफी बदलाव लाया है साथ ही कुछ ऐसे मुद्दों पर फिल्में बनने लगी है जो व्यक्ति और समाज को काफी हद तक प्रभावित करते हैं हालांकि इसमें से अधिकतर देश की सुरक्षा से संबंधित मुद्दे हैं लेकिन क्योंकि हर भारतीय अपने देश के बारे में और परिस्थितियों के बारे में जानना चाहता है इसलिए केरल स्टोरी ,कश्मीरी फाइल्स ,आर्टिकल 370 और Bastar द नक्सल स्टोरी  जैसी फिल्में बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने लगी है । इन फिल्मों का बजट अक्सर बहुत अधिक नहीं होता है लेकिन इन फिल्मों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और दर्शक इन फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार भी करते हैं और क्योंकि यह फिल्मे समाज का आइना दिखाती है इसलिएदर्शक इन फिल्मों को अपने परिवार के साथ देखने में भी सहज होते हैं और यही बदलाव बॉलीवुड को दोबारा से एक नया स्थान देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इससे पहले अंदरूनी सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर साउथ में फिल्में बनती थी जिन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई है।


Share News

Leave a Comment