Alia Bhatt Movie List : आलिया भट्ट भारतीय सिनेमा की बहुत ही प्रतिभाशाली और उम्दा एक्ट्रेस है । जिन्होंने बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है महेश 21 साल की उम्र में वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री में से एक बन गई थी आर्यभट्ट ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी और यह फिल्म भी काफी लोकप्रिय रही आलिया के पिता मशहूर फ़िल्म निर्माता महेश भट्ट हैं इसलिए उनका शर्मा से एक अलग नाता भी है आलिया भट्ट ने कई सारी फिल्मों में काम किया है जो सुपरहिट रही है जैसे हाईवे उड़ता पंजाब और आखिर में रिलीज हुई गंगू बाई काठियावाड़ी आदि । आज इसलिए की मदद से हम जानेंगे कि Alia Bhatt Movie List में कौन-कौन सी फल में शामिल है।
Starting films of Alia Bhatt Movie List
Student of the Year (2012)
यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी यह फिल्म मुख्यत स्टूडेंट की लाइफ पर आधारित थी और बिजनेस लेवल पर यह फिल्म काफी सक्सेस रही फिल्म के जानकारों से भी इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली। हालांकि आलिया भट्ट का शनाया के रूप में डेब्यू रोल उनके आकर्षण और मासूमियत के लिए प्रशंसा का पात्र था।
Highway (2014)
इस फिल्म को इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म की वजह से आलिया भट्ट के करियर को काफी बूस्टुप मेला वीर के किरदार को निभाते हुए एक युवती जो टॉक होम सिंड्रोम से जूझ रही है इस किरदार के लिए आलिया भट्ट फिल्म फेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार भी जीता। इसलिए यह फिल्म आलिया भट्ट के करियर की Alia Bhatt Movie List में एक खास फिल्म है।
2 States (2014)
इस फिल्म का आधार एक बहुत ही फेमस लेखक चेतन भगत द्वारा लिखित एक नोवेल था फिल्म में आलिया की कॉमेडी परफॉर्मेंस और अर्जुन कपूर के साथ ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री का अच्छा प्रदर्शन था और यह फिल्म एक बड़ी वेबसाइट सफल फिल्म भी रही और इस फिल्म से आलिया भट्ट को एक बैंकएबल स्टार के रूप में भी देखा जाने लगा।
Humpty Sharma ki Dulhaniya (2014)
यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिसमें आलिया भट्ट ने वरुण धवन के साथ ऑन स्क्रीन दोस्ती और प्यार को आधुनिक ट्रेंड के साथ कहानी के अनुसार दिखाया था। और उसमें आगे का किरदार काव्य जो एक स्वतंत्रता महिला है। और स्वतंत्रता की तलाश में है दर्शकों को काफी पसंद आया था।
Challenging Films of Alia Bhatt Movie List
Shandar (2015)
इस फिल्म ने बॉलीवुड बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता हासिल नहीं करी लेकिन इस फिल्म की वजह से आलिया के करियर को काफी अच्छा बूस्ट मिला इस फिल्म में आलिया का किरदार अलीशा एक अनोखा गद्दार था जिसको आलिया भट्ट ने काफी अच्छे से निभाया और वह किरदार फिल्म से अधिक फेमस भी हुआ।
Kapoor and Sons (2016)
इस फिल्म में आलिया ने दिया के रूप में एक छोटा सा किरदार निभाया जो एक स्वतंत्र कलाकार है जो पारिवारिक दबाव का सामना कर रही है इसमें उनका एक चैलेंजिंग साइड निखार के आया जिसकी वजह से उन्हें दर्शकों और फिल्म समीक्षा को से काफी प्रशंसा मिली और उसके बाद उन्हें एक वर्सटाइल एक्टर के रूप में जाना जाने लगा।
Dear Zindagi (2016)
गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित यह फिल्म मानसिक स्वास्थ्य और आत्मा खोज के टॉपिक पर आधारित थी इस फिल्म में आलिया भट्ट ने क्यारा के रूप में अपना किरदार निभाया जो एक डॉक्टर से मार्गदर्शन ले रही है और उसे फिल्म का भी उनके करियर में काफी अच्छा योगदान रहा।
Udta Punjab (2016)
इस फिल्म को अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित किया गया था फिल्म में पंजाब में फैल रहे नशीली दावों के दुरुपयोग के मुद्दे की चर्चा की गई थी। फिल्म में आलिया भट्ट का किरदार एक नशीली दवाओं की आदि, बिहारी लड़की, शक्तिशाली और दिल दहला देने वाला किरदार था। और उन्होंने अपने प्रदर्शन से फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी इसी फिल्म के जरिए हासिल किया था जो उनके करियर में मिल का पत्थर साबित हुआ। यह फिल्म भी उनके Alia Bhatt Movie List में खास फिल्म है।
Badrinath ki Dulhaniya (2017)
इस फिल्म को शशांक खैतान द्वारा निर्देशित किया गया था फिल्म में लैंगिक समानता और घरेलू हिंसा के विषय को आधार बनाया गया और एक पितृसत्तात्मक समाज में अपने व्यक्तित्व के लिए लड़ने वाली बद्रीनाथ की पत्नी के रूप में आलिया का चित्रण बहुत ही उम्दा था। जिसने महिलाओं के अधिकारों के बारे में चर्चा को शुरू किया और इसीलिए यह फिल्म दर्शकों के बीच में काफी लोकप्रिय हुई थी।
Raazi (2018)
एक भारतीय जासूस की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म आलिया भट्ट के फिल्मी करियर की एक माइलस्टोन रही है फिल्म को मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित किया गया था। आलिया ने इस ऐतिहासिक थ्रिलर में सहमत के रूप में एक दमदार और मुख्य भूमिका निभाई , जो एक भारतीय जासूस है जिसकी शादी एक पाकिस्तानी परिवार में हो जाती है फिल्म को समीक्षा को की प्रशंसा मिली और आलिया को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का दूसरा फिल्म फेयर पुरस्कार इस फिल्म के लिए दिया गया।
Gully Boy (2019)
यह एक म्यूजिकल फिल्म थी जिसमें मुंबई के रैपर्स की दुनिया को दर्शाया गया था इस फिल्म को जोया अख्तर ने निर्देशित किया था आलिया ने इस फिल्म में एक रैपर की प्रेमिका सफीना की भूमिका निभाई , फिल्म में आलिया की ऊर्जा और जटिलता की सराहना की गई। उन्होंने इस भूमिका के लिए अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त किया था।
Best Character Films Of Alia Bhatt Movie List
Kalank (2019) and Sadak 2(2020)
इन दोनों फिल्मों ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन इन फिल्मों की बदौलत आलिया भट्ट की एक्टिंग स्किल्स की एक अलग साइड दर्शकों के सामने आई जिससे आलिया भट्ट को एक नए बहुमुखी कलाकार के रूप में भी देखा जाने लगा कलंक एक हिस्टॉरिकल ड्रामा थी, जबकि सड़क 2 एक थ्रिलर फ़िल्म थी।
RRR (2022)
फिल्म जगत के सबसे प्रसिद्ध सदन निर्माता और निर्देशकों में से एक एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक महाकाव्य एक्शन ड्रामा फिल्म थी। जिसमें आलिया ने सीता की संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली भूमिका निभाई। फिल्म को समीक्षको से और व्यावसायिक रूप से बहुत बड़ी सफलता मिली।
Darlings (2022)
इस फिल्म में आलिया ने बदरू का किरदार निभाया जो अपने पति से बदला लेना चाहती है । उनके इस किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ओटीटी अवार्ड मिला ।
Brahamastra part 1(2022)
आयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म पौराणिक ऐतिहासिक फैंटसी और रोमांच से भरपूर थी इस फिल्म में आलिया ने रणबीर कपूर के साथ पहली बार काम किया और यह फिल्म साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई और आलिया के ईशा के किरदार को बहुत ही सकारात्मक समीक्षाएं मिली।
Gangubai KathiyaVadi (2022)
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक बायोग्राफी पर आधारित है जिसमें आलिया ने मुख्य किरदार निभाया जो एक वैश्यालय की मालकिन के रूप में चित्रित है। और समीक्षकों को एक्शन काफी पसंद आई। और दर्शकों ने भी इस फिल्म के प्रति काफी अच्छा रिस्पांस दिया और इस फिल्म के लिए आलिया को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। जो भारतीय सिनेमा में एक प्रमुख अभिनेत्री के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत करता है।
read more :Virat Kohli and Anushka Sharma दूसरी बार बने पेरेंट्स ,दिया एक बेबी बॉय को जन्म परिवार में फैली ख़ुशी , 2024 का स्पेशल मोमेंट।
Rocky and Rani (2023)
एनर्जी से भरपूर और एक रोमांटिक ड्रामा होने के नाते यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई फिल्म में आलिया का किरदार लोगों द्वारा काफी सराहा गया और रणवीर सिंह ने इस फिल्म में काफी जान डाली जो दर्शकों को थिएटर तक खींच ले गया।
आलिया भट ने अपने करियर को अच्छा फ्रेम देने के लिए काफी कम और चुनिंदा फिल्मे की है लेकिन उन्होंने अपनी हर एक परफॉरमेंस सीखा है और वो निरन्तर आगे बढ़ती रही है। इसलिए आज उनको न सिर्फ भारत बल्कि पुरे विश्व में एक अच्छी टैलेंटेड अभिनेत्री के रूप में जाता है।
1 thought on “कम समय में Alia Bhatt Movie List में शामिल है उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मे जिनसे उनके करियर को नई सफलताएं मिली और 4 से ज्यादा फिल्मफेयर भी शामिल।”