Best Places in Uttrakhand :उत्तराखंड जिसे धार्मिक रूप से देवभूमि के नाम से जाना जाता है हिमालय की अद्भुत और मनमोहक घाटियों से जुड़ा शांत झीलों और पवित्र मंदिरों का एक अद्भुत संगम ही उत्तराखंड है उत्तराखंड हर यात्री को अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखता है चाहे वह धार्मिक यात्रा करना चाहता हो या प्रकृति की सुंदरता में खो जाना चाहता हो या फिर अपने लिए अकेले में कुछ समय बिताना चाहता हो इसके साथ ही उत्तराखंड में कई ऐसी जगह है। जहां जाने से मन शांति और शरीर तेजी से सक्रिय होने लगता है जी हां भारत की योग नगरी ऋषिकेश जो विश्व भर में योग अभ्यास के लिए मशहूर है सिर्फ योग नगरी ऋषिकेश में विश्व से अनेकों यात्री यहां योग सिखाने आते हैं तो चलिए आज आपको भारत के प्रसिद्ध राज्य देवभूमि यानी उत्तराखंड के Best Places in Uttrakhand के बारे में बताते हैं।
Mussorie ,(Queen of Hills) Best Places in Uttrakhand
उत्तराखंड की यात्रा करते समय एक ख्याल हमेशा मन में आता है और अक्सर हम इसे अपने दोस्तों रिश्तेदार हो और संबंधियों से सुनते हैं की मसूरी जो पहाड़ों की रानी है वह कितनी सुंदर है तो हां यह बात सच है 1829 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मसूरी एक हिल स्टेशन है जो अपने मनोरम दृश्य और औपनिवेशिक वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है क्वीन आफ हिल के नाम से जानी जाने वाली यह जगह हरे भरे पहाड़ों और देवदार के जंगलों से गिरी हुई है यहां घूमने का सबसे अच्छा तरीका है पैदल चलना या साइकिल चलाना आप गन हिल पर रोपवे भी ले सकते हैं और हिमालय की शानदार पर माला के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकते हैं क्योंकि यहां से हिमालय की चोटियां दिखाई देती है इसकी सबसे सुंदर जगह जो यात्रियों को अपने दृश्य से आकर्षित करती है वह है माल रोड जहां यात्री अक्सर पैदल टहलते हैं और यहां के स्थानीय दुकानों से कुछ हैंडीक्राफ्ट्स की चीज एक निशानी के रूप में यहां से घर ले जाते हैं। इसलिए मसूरी एक प्रसिद्ध स्थान है। जो यात्रियों को हमेशा आकर्षित करता है।यह प्यारा सा प्लेस हमेशा Best Places in Uttrakhand की सूचि में बना रहता है।
Nainital (City of Lakes)
उत्तराखंड जहां पहाड़ों के लिए मशहूर है वही उत्तराखंड का नैनीताल शहर अपनी जिलो के लिए बहुत मशहूर है इसलिए इसे जिलों का शहर भी कहा जाता है 1938 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह एक लोकप्रिय हेल्थ स्टेशन है जो नैनी झील के चारों ओर बसा हुआ है आप झील पर वोटिंग का आनंद ले सकते हैं आसपास की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग कर सकते हैं यह बस झील के किनारे बैठकर लुभावने दृश्य का आनंद भी ले सकते हैं जो एक अद्भुत शांति का अनुभव करता है नैनीताल में कई संग्रहालय मंदिर और अन्य आकर्षण केंद्र भी है जिसमें गवर्नर हाउस तारामंडल और चिड़ियाघर शामिल है।
Rishikesh (Yoga Capital)
भारत की सबसे प्रसिद्ध और पुरानी भीम ऑन से योग के अभ्यास के लिए मशहूर योग नगरी ऋषिकेश एक बहुत ही प्रसिद्ध और चहल-पहल से भरा आध्यात्मिक केंद्र है इस शहर की रौनक अपने आप में देखते ही बनती है इस शहर की जब भी बात होती है तो सबसे पहले लक्ष्मण झूला और गंगा नदी के बारे में बात की जाती है योग और योग अभ्यास तो यहां फेमस है ही इसलिए यहां विश्व भर से लोग योग सिखाने के लिए आते हैं क्योंकि आज के इस वातावरण से जहां मन हमेशा आसान रहता है लोग अपना मन शांत करने के लिए योग का सहारा लेते हैं और ऋषिकेश आकर अपने नए स्वरूप की खोज करते हैं। यहां आपको कहीं योग आश्रम ज्ञान केंद्र और मंदिर मिलेंगे आप गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं जो एक शाम की पूजा है जो नदी के किनारे होती है ऋषिकेश रोमांचक गतिविधियों जैसे राफ्टिंग और रॉक क्लाइंबिंग के लिए भी बहुत ही लोकप्रिय है ।
Haridwar (Religious City)
यूं तो उत्तराखंड को हमेशा से सिर्फ हरिद्वार के लिए ही जाना जाता है क्योंकि हरिद्वार गंगा नदी के तट पर बसा हुआ एक पवित्र शहर है यह हिंदुओं के लिए सात पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है हरिद्वार में हर 12 साल में एक कुंभ मेला लगता है जो दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है आप हरिद्वार में कहीं मंदिरों और घाटों के दर्शन कर सकते हैं जो धार्मिक महत्व रखते हैं शाम के समय हर की पौड़ी पर होने वाली गंगा आरती का दृश्य अविस्मरणीय है जो दिल और आत्मा दोनों को तृप्त कर देता है उसे आरती का अनुभव आपको जिंदगी भर होता है और आप रोमांचित हो उठते है ।
Zim Corbett National Park
वन्य जीव प्रेमियों के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बहुत ही अच्छी जगह है आप यहां सफारी का आनंद ले सकते हैं भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान होने के नाते इसको सबसे ज्यादा सुरक्षित और साफ़ रखा गया है यह राष्ट्रीय उद्यान अपने बाघो के लिए प्रसिद्ध है लेकिन यहां आप हाथी हिरण तेंदुआ मगरमच्छ और कई अन्य जानवरों को भी देख सकते हैं आप जीप सफारी या हाथी सफारी पर जाकर वन्य जीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं।
Badrinath Dham
भारत के वेदों और शास्त्रों के अनुसार प्रसिद्ध चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम है यह हिमालय की बर्फीली चोटियों के बीच 3100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक बहुत ही पवित्र और पूज्य स्थल है भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर दसवीं शताब्दी में बनाया गया था कठिन यात्रा के बावजूद श्रद्धालु हर साल बद्रीनाथ की यात्रा करते हैं और भगवान विष्णु के दर्शन का आशीर्वाद प्राप्त करते है । इस मंदिर की अपनी पवित्र कहानी पूरे इलाके में मशहूर है मंदिर के दर्शन मात्र से ही आदमी को एक अलौकिक अनुभूति महसूस होती है।
Kedarnath Dham
भारत के सबसे प्रसिद्ध और Best Places in Uttrakhand ढूंढ़ने वाले लोगो की सूचि में प्रसिद्ध मंदिरों में से एक केदारनाथ धाम है यह मंदिर भारतीयों की मंदिर घूमने की सूची में हमेशा सर्वश्रेष्ठ स्थान रखता है भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर 3584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यहां पहुंचने के लिए गोमुख से केदारनाथ तक 16 किलोमीटर का कठिन ट्रैक पर करना पड़ता है प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक वातावरण केदारनाथ की यात्रा को अविस्मरणीय बना देता है इस मंदिर के दर्शन मात्र से आपको एक दिव्य ऊर्जा और मन में शांति का अनुभव प्राप्त होता है।
यह है उत्तराखंड के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा घूमने जाने वाले स्थल जहां यात्री सिर्फ उत्तराखंड या आसपास के राज्यों से नहीं बल्कि पूरे विश्व से आते हैं घूमने वाले यात्रियों की सूची में उत्तराखंड हमेशा एक विशेष स्थान रखता है क्योंकि ऐसा बहुत कम राज्यों में है जहां किसी यात्री को मंदिर, झील,पहाड़ और नदियां एक साथ इतने भव्य स्वरूप में मिल जाए और बहुत ही सुविधा के अनुसार यात्री इन जगहों पर आराम से घूम सकते हैं और अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं।Best Places in Uttrakhand केवल सर्च करना ही अनुकूल नहीं है बल्कि कुछ जगह घूमना भी जरूरी है।