Budget 2024-25 में महिलाओ के SHG ग्रुप से लेकर टूरिज्म तक कितना बजट वित्तीय Budget बढ़ाया गया हैकिस क्षेत्र में निवेश से आपको होगा फायदा ?

Share News

Budget 2024-25 :आज भारत का वित्त वर्ष Budget 2024-25 का अंतरिम  बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा संसद में पेश किया गया।  यह NDA  सरकार  की तरफ निर्मला सीतारमण जी द्वारा  प्रस्तुत छठा  बजट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जो अपना दूसरा कार्यकाल मार्च अप्रैल के महीने में पूरा कर रही है उसका यह पिछले 5 वर्षों का आखिरी बजट था। पूरा Budget 2024 नई  सरकार बनने के बाद जुलाई माह में पेश किया जाएगा जहां एक तरफ इस बजट से दूरदर्शी और भविष्य के बारे में सोचने  वाले लोगों को काफी उम्मीद पूरी होती हुई दिखाई दे रही है वही मध्यम वर्ग और कुछ छोटे व्यापारियों को इस अंतिम बजट से काफी निराशा हाथ लगती हुई प्रतीत हो रही है। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वह क्षेत्र  है जहां इस Budget 2024-25 का प्रभाव सबसे अधिक देखने को मिलेगा और सरकार किन क्षेत्रों को बढ़ाने में प्राथमिकता दे रही है।बजट की मुख्य विशेषताएं पर्यटन, लॉजिस्टिक्स ,अनुसंधान, कृषि, टेक्नोलॉजी इन सब में आधुनिकता के ऊपर ध्यान दिया गया है क्योंकि वित्तीय विशेषज्ञों को भी मानना है कि यही आगे चलकर अर्थव्यवस्था में निरंतर टिकाऊ विकास ला सकते हैं आयकर से लेकर ग्रीन एनर्जी, टूरिज्म और पर्यटन तक लिए Budget 2024 -25 की कुछ प्रमुख विशेषताएं पर एक नजर डालें।

Income Tax in  Budget 2024-25 :

बजट में सबसे पहली चीज जो हर कोई देख रहा  है चाहे वह किसी भी वर्ग से संबंध रखता हो ,वह है इनकम टैक्स ।तो इस वित्तीय  वर्ष के बजट में इनकम टैक्स के बारे में बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि “मैं आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों में कर दरों में कोई बदलाव का प्रस्ताव नहीं करती हूं” इसका मतलब है कि जो भी सामान का आयात किया जाता है उसमें कोई भी टैक्स  बदलाव  नहीं किए जाएंगे ,न हीं उसकी व्यवस्था के  कोई टैक्स में बदलाव किया जाएगा उन्होंने आगे यह भी कहा कि पिछले 10 सालों में इनकम टैक्स कलेक्शन दो गुना हो गया है और इनकम टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग का समय घटा कर 10 दिन कर दिया गया है।

 रेलवे (Railway) :

भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क रेलवे के लिए भी Budget 2024-25 में इस बार कुछ बदलाव किया गया है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि यात्रियों की सुरक्षा,  सुविधाओं  और आराम को बढ़ावा देने के लिए 40000 सामान्य रेल बोगियों  को वंदे भारत ट्रेन में बदल जाएगा। मेट्रो रेल और नमो भारत सहित मुख्य  रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का विस्तार अधिक शहरों तक किया जाएगा ,उसके साथ ही तीन और रेलवे कॉरिडोर की घोषणा भी की गई जिसमें मुख्य है सी पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर ,एनर्जी मिनरल्स और सीमेंट कॉरिडोर जिससे ट्रांसपोर्टेशन का स्तर बढ़ेगा।

SHG Groups के लिए  “लखपति दीदी योजना”  :

Budget 2024-25

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी तेज गति से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रहे 83 लाख एसएचजी ग्रुप यानी कि (SHG : self help group ) स्वयं सहायता समूह जिसमें 9 करोड़ महिलाएं शामिल है इन समूहों के आर्थिक योजना  को बदल जाएगा इसके परिणाम स्वरुप लगभग एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनने में मदद की जाएगी और इस वित्त वर्ष में “लखपति दीदी” का लक्ष्य दो करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ महिलाओ को लाभ  देने की योजना बनाई  गयी  है इस योजना का मुख्य लक्ष्य भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी गांव  में 2 करोड़ महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है और इस योजना ने अभी तक 83 लाख स्वयं सहायता समूह तक पहुंचकर 9 करोड़ महिलाओं को लाभान्वित करके एक सफलता हासिल की है एक करोड़ लाभार्थियों के लिए प्रति परिवार एक लाख के वित्तीय सहायता दी जाएगी और इस सशक्तिकरण से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा बल्कि छोटे दर्जे के फाइनेंसर विशेष रूप से महिलाओं और स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण की मांग को मदद मिलेगी।

बिजली और हरित ऊर्जा Electricity And Green Energy :

इस Budget 2024-25 में यूं तो रोजमर्रा की जरूरते और लगभग हर स्तर के लोगो की वित्तीय व्यवस्था को देखकर ही कोई कदम उठाया गया है अगर हम बात करें बिजली की तो इस क्षेत्र में रूफटॉप सोलराइजेशन के माध्यम से  घर – परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम होंगे ,वित्त मंत्री ने कहा कि यह योजना अयोध्या में श्री राम मंदिर के आधार पर बनाई गई है इससे परिवार को मुक्त सोलर बिजली मिलेगी।
अगर ग्रीन एनर्जी की बात करें तो एक गीगावॉट की प्रारंभिक क्षमता ,पवन ऊर्जा ,सो मेट्रिक टन कोयला ,द्रवीकरण क्षमता जिससे प्राकृतिक गैस ,मेथेनॉल और अमोनिया के आयात को कम करने में मदद मिलेगी और इसके अलावा परिवहन के लिए सीएनजी यानी के संपीडित  प्राकृतिक गैस (CNG ) जो घरेलू उद्देश्यों की पूर्ति करती है और इसके अलावा बायोमास 31 करंट मशीनरी की खरीद के लिए सरकार इस बजट सत्र में सहायता प्रदान करेगी जो ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में काफी बूस्टुप करने वाला कदम है ।

इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles):

भारत में प्रतिदिन कोई ना कोई कंपनी अब हर महीने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही है चाहे वह 2 व्हीलर हो या 4  व्हीलर अब हर दिशा में इलेक्ट्रिकल व्हीकल की संख्या बढ़ रही है तो इसी  क्रम में ध्यान देते हुए इस बजट में  इलेक्ट्रिकल व्हीकल और हाइब्रिड वाहनों के सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की कमी जो 2023 में 6586 स्टेशन दर्ज किए गए थे इस 2024 के केंद्रीय बजट में इन चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने  पर ध्यान दिया  जाएगा और इलेक्ट्रिकल वाहन  की टेक्नोलॉजी और उनकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

सिर्फ 500 रूपए में बुक करे अब अपनी Kinetic E Luna और उठाये बिना पेट्रोल 110 Km तक का लुफ्त !

पर्यटन (Tourism) :

हर साल के बजट में पर्यटन यानी के टूरिज्म भारत के वित्त बजट का एक अभिन्न अंग होता है क्योंकि पर्यटन के जरिए मार्केटिंग और ब्रांडिंग के क्षेत्र का काफी अधिक विकास होता है और इससे फाइनेंस में वृद्धि होती है जिससे कि देश का जीडीपी भी मजबूत होता है इस साल के वित्तीय बजट में डॉमेस्टिक टूरिज्म यानी के घरेलू पर्यटन पर काफी ध्यान दिया गया है लक्षद्वीप सहित हमारे  सभी द्वीप  पर पोर्ट कनेक्टिविटी और अन्य टूरिज्म संबंधित ढांचे को तैयार करने के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएगी इस क्षेत्र में निवेश किया जाएगा।

MSME (एम् एस एम् ई)  :

भारत में पिछले कई वर्षों से सरकार मेक इन इंडिया और घरेलू उत्पाद पर काफी ध्यान केंद्रित किए हुए हैं जहां एक तरफ वह युवाओं को उचित कौशल और योजनाएं प्रदान करते हैं जिसके माध्यम से युवा प्रशिक्षित होकर अपना कोई एमएसएमई उद्योग स्थापित कर देश की प्रगति में योगदान दे ,इसी को देखते हुए वित्त मंत्री सीतारमण जी ने कहा कि ”
“कौशल भारत मिशन की   1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करने की पहल ,54 लाख युवाओं की upskill  और new skills  के साथ-साथ 39 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों आईटीआई की स्थापना पर  और मेक इन इंडिया को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

 

इन सभी क्षेत्रों में Budget 2024-25 के तहत  विकास के उद्देश्य से रोजगार क्षमताओं  को उपलब्ध कराया जायेगा जाएगा।


Share News

2 thoughts on “Budget 2024-25 में महिलाओ के SHG ग्रुप से लेकर टूरिज्म तक कितना बजट वित्तीय Budget बढ़ाया गया हैकिस क्षेत्र में निवेश से आपको होगा फायदा ?”

Leave a Comment