जाने टाटा ,अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन तक कौन-कौन से Celebrity पहुंचे अयोध्या ?

Share News

Celebrity in Ayodhya : आज  22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह भव्य  आयोजन के साथ संपन्न होने वाला है।इस आयोजन का  उत्साह   पूरे  देश के हर व्यक्ति में दिखाई दे रहा है।  और इस आयोजन की सबसे  बड़ी बात यह है की  आयोजन का निमंत्रण भारत के 140 करोड़ में पंहुचा है चाहे वह गरीब हो या अमीर या किसी भी वर्ग से हो।  इस आयोजन के लिए सभी बड़ी हस्तियों को भी विशेष से आमंत्रित किया है।  तो आइये जानते है की कौन कौन सी बड़े celebrity आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचेंगे।

भारत व्यापार क्षेत्र से पहुंचे  बड़े नाम  :

अगर सबसे पहले हम व्यापार क्षेत्र की बात करें तो व्यापार क्षेत्र में जो देश के अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करने में अपना योगदान प्रदान करते हैं ऐसे बड़े नाम इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए तत्पर है जैसे अंबानी ग्रुप से मुकेश अंबानी ,अदानी ग्रुप से गौतम अडानी  और टाटा ग्रुप से रतन टाटा  के शामिल होने की पूरी संभावनाएं है।

भारत के बॉलीवुड जगत के कौन -से Celebrity पहुंचे :

 https://dainiktales.com/celebrity-in-ayodhya/ ‎

आज भारत में अयोध्या नगरी में सबसे बड़ा धर्मोत्सव श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के रूप में मनाया जा रहा है इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत के अलग-अलग कोनों से सभी सेलिब्रेटिंग वहां पहुंच रहे हैं अगर सिनेमा जगत की बात करें तो सिनेमा जगत से काफी सेलिब्रिटी इस आयोजन में पहुंचे हैं जैसे सभी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन ,मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ,कंगना राणावत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ. और विकी कौशल ,जैकी श्रॉफ, सिंगर कैलाश खेर,माधुरी दीक्षित,  रोहित शेट्टी , आयुष्मान खुराना और  अनुष्का शर्मा आदि इस समारोह में शामिल होते देखाई दे रहे है।

 

टॉलीवुड यानी साउथ के Celebrity:

Celebrity

यूं तो बॉलीवुड और हॉलीवुड में हमेशा एक होड़ लगी रहती है । लेकिन जब बात पूजा पाठ ,धर्म और भगवान से जुड़ने की आती है तो उसमे हमेशा साउथ इंडस्ट्री आगे रहती है । और इस बात की झलक उनकी हर फिल्म में दिखाई भी देती है जैसे हाल ही में आई RRR मूवी में रामचरण ने श्री राम का किरदार निभाया था । ऐसे ही लगभग हर फिल्म में धर्म से जुड़ी बातें साउथ की फिल्मों में दिखाई देती और इसीलिए आज प्राण प्रतिष्ठा के दिन साउथ के महान कलाकार इस प्राण प्रतिष्ठा में दिखाई देने वाले हैं चाहे वह चिरंजीवी हो,रामचरण हो,या एनटीआर हो सभी इस प्राण पतिष्ठा में दिखाई दे रहे है ।

क्रिकेट जगत के  Celebrity:

celebrity

जैसे बॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी महान कलाकार इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो रहे हैं तो वैसे ही क्रिकेट जगत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर विराट कोहली रोहित शर्मा अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद भी इस इस समारोह में शामिल होते हुए देखे जा सकते हैं।

जानिए अयोध्या के 5 स्थानों के  में 

भोजपुरी इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी:

यूं तो भोजपुरी इंडस्ट्री के लगभग सभी सेलिब्रिटी इस आयोजन में आ सकते हैं क्योंकि अयोध्या वह क्षेत्र है जहां से भोजपुरी बोलना शुरू किया जाता है और यह बिहार तक चलता है लेकिन फिर भी अगर कुछ मुख्य है सेलिब्रिटी की बात करें तो सांसद मनोज तिवारी सांसद रवि किशन सांसद निरहुआ और अक्षरा सिंह को मुख्यतः समझ में शामिल होते हुए देखा जा सकता है।

इसके अलावा भी हर कला के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं इस समारोह में शामिल हो सकते हैं जैसे कवी  कुमार विश्वास जो अपने साहित्य क्षेत्र के बहुत बड़े सेलिब्रिटी है ऐसे ही पीटी उषा जो खेल  क्षेत्र में अपना बड़ा नाम रखती है और इसके अलावा तमाम बड़े नाम जो अपने-अपने क्षेत्र में एक उपलब्धि हासिल कर चुके हैं वह सभी इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए तत्पर है।
आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश अनुसार अयोध्या को बहुत ही भव्य और सुंदर तरीके से सजाया गया है जो देखने में अपने आप में मनमोहक लग रही है। और इसे देखने के लिए न सिर्फ उत्तर प्रदेश से बल्कि पुरे विश्व से लोग यह  आ रहे है और समारोह को बहुत ही विशाल और बड़े पैमाने पर मनाया  है।

 


Share News

Leave a Comment