कैसे चुने Travel Bag जो हो बजट में फिट और स्टाइल में हिट ,ज्यादा सोचना छोड़ कर चुनिए आपका अपना बैग !

Share News

Travel Bag : यात्रा करना लगभग हर व्यक्ति को पसंद होता है क्योंकि यात्रा करने से नहीं अनुभव नहीं संस्कृति और नई यादें बनती है जो दिल और दिमाग को ताजा करने में सक्षम होती है । कुछ अच्छी यात्राएं जीवन में हमेशा याद रहती है चाहे वह यात्रा बड़ी हो या छोटी लेकिन उसके कुछ पल हमेशा यादगार बने रहते हैं जब भी आप यात्रा करते हैं तो आपको एक साथी की जरूरत पड़ती है और वह साथी का अपना Travel Bag होता है ढेर सारे विकल्पों के साथ सही बैक का चयन करना मुश्किल लग सकता है लेकिन आप चिंता ना करें इस लेख के माध्यम से आप Travel Bag का चयन बहुत आराम से कर पाएंगे जो आपकी यात्रा को पूरा करेगा और आपके सामान को आसानी से ले जाने में सहायक होगा।

Purporse of Buying Travel Bag ट्रैवल बैग लेने का उद्देश्य:

Travel Bag लेने से पहले आपको अपनी यात्रा को समझना बहुत जरूरी है आपकी यात्रा शैली और यात्रा कार्यक्रम आपके बाग के चयन को आसान बनाता है। अगर आप आप पूरे भारत भर में बैकपैकिंग कर रहे हैं और कुछ दिनों की छुट्टी के लिए जा रहे हैं या किसी रबर खबर अभियान पर निकल रहे हैं प्रत्येक यात्रा के लिए एक अलग प्रकार के बैग की आवश्यकता होती है।

बैकपैकर्स : Travel Bag को चुनते समय उसका कंफर्ट और मल्टी बैकअप जरूर देखें। जिसमें वजन बंटवारे के लिए उचित हिप बेल्ट और एडजेस्टेबल स्ट्रैप हो। रेन कवर, हाइड्रेशन स्लीव्स और कई बॉक्स जैसे संगठन सुविधाओं पर विचार करें।

वीकेंड वॉरियर्स : अगर आप वीकेंड्स पर घूमने के शौकीन है तो आप चिकने डफल बैग या स्पिनर पहियों वाले रोलिंग सूटकेस चुने ,ये छोटी यात्राओं के लिए बहुत अच्छा है ।सुविधा के लिए हल्के वजन सामग्री और कैरी ऑन संगत आकारों को प्राथमिकता दे ।

एडवेंचर सीकर्स : एडवेंचर लवर्स हमेशा अलग अलग जगह जाने के लिए शौकीन होते है इसलिए इनको मुश्किल वातावरण के लिए डिजाइन किए गए टिकाऊ बैग पर ही पैसे खर्च करने चाहिए ।बाहरी अटैचमेंट पॉइंट्स , मौसम प्रतिरोधी सामग्री और इंटरनल फ्रेम जैसी विशेषताएं भारी गियर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण है ।

 Read more :क्या आपने किए है भारत के सबसे मज़ेदार 5 Best Road Trips ? अगर नहीं जानिए इनके बारे बारे में !

Key Specifications of Travel Bag यात्रा बैग के मुख्य विशेषताएं :

Travel bag

आकार और क्षमता : Travel Bag का सही आकार और क्षमता चुना बेहद जरूरी है। छोटी यात्राओं के लिए 20 से 35 लीटर का बैग प्राप्त होगा , जबकि लंबी यात्राओं जैसे की 7 – 15 दिन या उससे अधिक के सफर के लिए 55 – 80 लीटर क्षमता वाला बड़ा सूटकेस आवश्यक होगा । बहुत बड़ा या छोटा बैग आपकी पैकिंग और आवाजाही दोनों में परेशानी पैदा कर सकता है।

पहिए: अगर आपको अक्सर अपना सामान खींचकर या उठाकर ले जाना पड़ता है तो पहियों वाला Travel Bag बेहद मददगार साबित होगा । पहियों की मदद से सामान को आसानी से एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाया जा सकता है खासकर एयरपोर्ट पर। पहिए और टेलीस्कोप हैंडल वाले बैग सबसे बेहतर विकल्प है।

वॉटरप्रूफ : अगर आपकी यात्रा में तट, झरने ,नदी या ऐसी ही जल गतिविधियां शामिल है तो एक वाटरप्रूफ बैग अनिवार्य रूप से ले ।यह बैग पानी से बचते हैं और आपका सामान सुरक्षित रखते हैं।

सुरक्षा : Travel Bag के साथ में सबसे जरूरी चीज उसकी सिक्योरिटी या सुरक्षा होती है । ज़िप लॉक वाले कंपार्टमेंट्स और RFID ब्लॉकिंग वाले बैग आपके महत्वपूर्ण दस्तावेजों और समान को सुरक्षित रखते है । इनसे चोरी और गलती से खो जाने से बचा जा सकता है ।

सामग्री और फैब्रिक : एबीएस या पॉलीकार्बोनेट जैसी हल्की और मजबूत सामग्री से बने ड्यूरेबल फैब्रिक वाले बैग ले । भारी सामग्री न केवल मुश्किल ढोने को सहज हो पाती है बल्कि जल्दी टूट भी जाती है।

कंफर्ट और कॉन्विनियंस: कंफर्ट के लिए पिछले हिस्से में पेडेड, एडजेस्टेबल और पैडेड शोल्डर स्ट्रैप , स्मूथ रोलिंग व्हील्स आदि न केवल आरामदायक बनाए है बल्कि आपकी थकान भी काम होने देते है ।

चुने बेस्ट कंपनियों के Travel Bag:

यात्रा बैग बनाने में यूं तो बहुत सी कंपनी काम कर रही है लेकिन सभी कंपनियां ग्राहकों के विश्वाश नही कर पातीं है ।इसलिए कुछ चुनिंदा कम्पनियों ने ये विश्वाश हासिल किया है । जैसे :

American Tourister : अमेरिकन टूरिस्टर ट्रैवल बैग्स बहुत ही मजबूत टिकाऊ और स्टाइलिश होते हैं कंपनी अपने बैग्स के लिए 10 साल तक की वारंटी भी देती है।।

Safari : सफारी के ट्रैवल बैग्स में जबरदस्त इनोवेशन और बहुत सारे फीचर्स होते हैं के फायदे कीमतों पर लगभग हर क्षेत्र में मिल जाते हैं।

VIP : विप कार्यकारी और टूरिस्ट दोनों ही तरह के बैग बेहतरीन क्वालिटी के होते हैं स्टाइलिश भी हैं और इस कंपनी के बैग भी लगभग बाजार में या मॉल में आराम से उपलब्ध हो जाते हैं।

Skybags: स्काईबैग्स के पास विविध प्रकार के 500 से अधिक डिजाइन वाले Travel Bag ब्रांड की गारंटी भी मिलती है। इसलिए आप यह बैग भी खरीद सकते हैं।

Aristocrat : अरिष्टोक्रेट जापानी टेक्नोलॉजी से बैग बनाते हैं और बहुत ही फंक्शनल और ड्यूरेबल बाग मार्केट में उपलब्ध कराते हैं जिससे ग्राहक इस कंपनी की ओर खिंचे चले आते हैं।

कहां से खरीदें अच्छे ट्रैवल बैग्स :

  • ऑनलाइन : आजकल किसी भी तरह की खरीदारी के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर ऑनलाइन माध्यम है जिससे आप कहीं भी बैठे हुए किसी भी तरह की शॉपिंग कर सकते हैं ऑनलाइन माध्यम में सबसे पॉपुलर है अमेजॉन फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जिस पर विभिन्न ब्रांड के ट्रैवल बैग्स अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध हो जाते हैं।
  • एयरपोर्ट : एयरपोर्ट्स पर भी अच्छे क्वालिटी के और अच्छे ब्रांड के ट्रैवल बैग्स उपलब्ध होते हैं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ड्यूटी फ्री शॉप्स में ट्रैवल बैग्स का अच्छा कलेक्शन मिल जाता है।
  • मेट्रो सिटीज और मॉल्स : शहर के बड़े शॉपिंग मॉल और मेट्रो सिटीज में भी ट्रैवल बैग की अच्छी वैरायटी मिल जाएगी।
  • ब्रांड के स्टोर में : सफारी ,अमेरिकन टूरिस्टर , VIP जैसे ब्रांड के अपने स्टोर्स भी हर जगह लगभग उपलब्ध है तो वहां ट्रैवल बैग्स यह आसानी से मिल जाते हैं।
  • लघु व्यवसाय : अपने शहर के लघु व्यापारियों से भी देसी और ब्रांडेड दोनों ही तरह के बैग अच्छे रेट्स पर मिल जाते हैं जो लगभग हो बहु ब्रांड के कॉपी लगते हैं।

इस तरह आप अपना ट्रेवल बैग का चयन कर सकते है और मनचाहा ट्रेवल बैग लेकर अपनी यादगार यात्रा पर निकल सकते है।

 


Share News

1 thought on “कैसे चुने Travel Bag जो हो बजट में फिट और स्टाइल में हिट ,ज्यादा सोचना छोड़ कर चुनिए आपका अपना बैग !”

Leave a Comment