Deepika Padukone की 2024 में आने वाली कौन सी सबसे बड़ी फिल्मे।

Share News

Deepika Padukone भारतीय सिनेमा में आज बुलंदियों पर चमकता हुआ सितारा है एक ऐसा नाम जिनकी उपदटेस और मूवीज के बारे में जानने के लिए दर्शक बेसब्र रहते है वहीं बड़े -बड़े डायरेक्टर और प्रोडूसर्स इन्हे अपनी फिल्मो में लेना चाहते है और इसका बात का प्रमाण हमने बीते साल 2023 में देखा है Shahrukh khan स्टारर पठान   और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मो में दीपिका ने अपनी बेहतर और जमाल एक्टिंग का प्रदर्शन किया है।  और 2023 की तरह इस साल 2024 में भी Deepika Padukone की पावर पैक परफॉरमेंस वाली सिनेमाघरों में आने को तैयार है। दर्शको को यूँ तो सभी फिल्मो का इंतज़ार बेसब्री से रहता है लेकिन जब बात फेमस एक्टर्स की हो तो वो इंतज़ार और ज्यादा हो जाता है तो आइये जानते है इस साल Deepika Padukone की कौन सी फिल्मे आने वाली है।

Fighter (Hrithik Roshan ,Deepika Padukone)

इस फिम का इंतज़ार दर्शको को बहुत पहले से था और हो भी क्यों ना।  क्योकि इस साल इस फिल्म में बॉलीवुड वो तो सितारे  एक साथ दिखने वाले है जिनको देखने के लिए दर्शक हमेशा से इंतज़ार कर रहे है।  इस फिल्म में Hrithik Roshan और Deepika Padukone एक साथ लीड रोले प्ले करते हुए दिखाए देने वाले है और इसके साथ ही फिल्म में अनिल कपूर , करण सिंह ग्रोवर , दिखाई देने वाले है फिल्म को ब्लॉकबस्टर मूवी War के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है इस फिल्म का ट्रेलर भी लांच हो चूका है और जिस तरह दर्शको ने फिल्म के ट्रेलर को इतना पसंद किया है। उससे अनुमान लगाया जा रहा है की मूवी को भी जबरदस्त रेस्पोंसे मिलने वाला है फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।  अगर फिल्म की कहानी की बात करे तो ट्रेलर में देखने से यह मूवी देशभक्ति और फाइटर जेट्स के ऊपर बनी है।  जिसमे इंडियन फोर्सेज के जज्बे और उनके मिशन की गंभीरता को दिखाया है और Deepika padukone पहले भी मूवीज में एक्शन कर चुकी है लेकिन इस मूवी उनका एक्शन भी एक अलग लेवल का रहने वाला है।

Kalki 2898 AD (Prabhas , Deepika Padukone )

यह फिल्म भी बड़ी बड़ी कास्ट की वजह से काफी अवेटेड बनाई हुयी है इस फिल्म की मुख्य किरदार में साउथ के फेमस एक्टर Prabhas और Deepika Padukone होंगे।  इसके अलावा मूवी में महानायक अमिताभ बच्चन , साउथ के फेमस एक्टर कमल हसन और दिशा पाटनी  भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले है।  अगर फिल्म की स्टोरी की बात करे तो इसको  लेकर अभी सस्पेंस देखने को मिल रहा है।  हालांकि यह फिल्म 2020 में सिनेमाघरों में  आने वाली थी लेकिन कोविड के चलते इस मूवी को पीछे किया गया है सबसे चौकाने वाली बात इस मूवी की यह है की मूवी का बजट 600 करोड़ है और यह फिल्म डायरेक्टर नाग आश्विन का सबसे अच्छा प्रोजेक्ट होने वाली है।  फिल्म सिनेमाघरों में 9 may 2024 को आने वाली है।

Deepika Padukone

अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदा प्लाट

Singham Again (Ajay Devgn , Deepika Padukone)

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की मशहूर फिल्म सिंघम का तीसरा पार्ट सिंघम अगेन भी इस साल रिलीज़ होने वाला है।  जिसमे अजय देवगन , अक्षय कुमार , टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोन अहम भूमिका में नज़र आने वाले है।  फिल्म की रिलीज़  डेट 15 अगस्त 2024 ही रखी गयी है हालांकि इस दिन साउथ की अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 भी रिलीज़ होने वाली है।  लेकिन किसी भी फिल्म के मेकर्स की तरफ से फिल्म की डेट्स पीछे करने की कोई अपडेट नहीं आई है।

Deepia Padukone

अगर दीपिका पादुकोण की फिल्म्स चॉइस की बात करे तो इस साल भी उन्होंने काफी अछि फिल्मो का चयन किया है और दर्शको के लिए पावर पैक परफोर्मैंस की पूरी तयारी की है।  फिल्म्स के अलावा दीपिका हमेशा अपने फैशन को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है उन्हें फैशन के लिए एक ट्रेंडसेटर माना जाता है।


Share News

1 thought on “Deepika Padukone की 2024 में आने वाली कौन सी सबसे बड़ी फिल्मे।”

Leave a Comment