Disha Patani Movies : बोलीवुड की सबसे ज्यादा फैन फॉलोविंग वाली अभिनेत्रियों में से एक अभिनेत्री है दिशा पाटनी। जो हमेश उनकी मूवी के बिना भी लगातार अपने लुक्स और फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती है दिशा ने बॉलीवुड में ज्यादा मूवीज नहीं की है लेकिन वो अपने फैशन और फिटनेस को लेकर लगातार सुर्खिया बटोरती हुयी नज़र आती है। दिशा पाटनी ने अपने करियर की शुरआत 2015 से की लेकिन वह 2016 में MS Dhoni the untold स्टोरी फिल्म आने के बाद ज्यादा चर्चा आयी और उसके बाद लगातार बॉलीवुड की फिल्मो में काम किया हालाँकि उन्होंने कम फिल्मे की है लेकिन अपने अभिनय से उन्होंने हर फिल्म के किरदार के रूप में अपनी एक छाप छोड़ी है M S धोनी मूवी का प्रियंका झा का किरदार आज भी दर्शको को याद है लेकिन भारतीय सिनेमा के बड़े पर्दे पर पहली बार उनकी एंट्री हुयी और उन्हें भले ही कुछ देर का रोल मिला लेकिन वह फिल्म में काफी फेमस हुयी थी। और ऐसी ही प्रसिद्धि उन्हें इस साल हासिल हो सकती है क्योकि इस साल उनकी लगातार 4 बड़ी फिल्मे रिलीज़ हो रही है जिसमे वो मुख्य भूमिका में किरदार निभा रही है। आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आखिर ऐसी कौन सी फिल्मे है जो इस साल Disha Patani Movies की सूचि में टॉप पर रहने वाली होंगी।
2024 की Best Disha Patani Movies
साल 2015 में तेलगु फिल्म लोफर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली Disha Patani Movies के साथ साथ बॉलीवुड सांग्स में भी काफी पसंद की जाती है और यही वजह है की उन्हें bollywood से लेकर साउथ के बड़े डायरेक्टर्स उन्हें अपनी फिल्मो में लेना चाहती है हालाँकि उनकी फिल्मे ज्यादा हिट नहीं रही है लेकिन फिर भी उन फिल्मो की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आयी है तो चलिए जानते है इस साल 2024 में Disha Patani MOvies की लिस्ट में कौन कौन सी फिल्मे दर्शको का इंतज़ार कर रही है।
Yodha (2024)
धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा बनाई गयी यह फिल्म जल्द ही दर्शको के सामने आने जा रही है इस महीने यानि मार्च की ही 15 तारीख को यह फिल्म सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है। फिल्म में दिशा पाटनी के साथ राशि खन्ना ,सिद्धार्थ मल्होत्रा और अन्य सितारे है इस फिल्म को करण जोहर की देख रेख में बनाया गया है। फिल्म के ट्रेलर और गाने रिलीज़ हो चुके है और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हुए है। और इसी को देखते हुए अनुमान है की यह फिल्म सिनेमाघरो में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। इस फिल्म में दिशा पाटनी एक एयरहोस्टेस की भूमिका निभाती हुए ट्रेलर में नज़र आ रही है। उनकी स्क्रीन पर्सन्स काफी अच्छी दिखाई दे रही है। इस फिल्म को देशभक्ति और आर्मी के बेस रखा गया है। यह Disha Patani MOvies की सूची की पहली फिल्म है।
Kalki 2898 (2024)
साउथ के सुपरस्टार प्रभास जो अपने लुक्स और बाहुबली फिल्म की सक्सेस के लिए जाने जाते है इस फिल्म के मुख्य किरदार है और दिशा पाटनी भी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाती हुए नज़र आ रही है फिल्म का अभी सिर्फ टीज़र सामने आया है लेकिन फिल्म को काफी टाइम से सोशल मीडिया ओर स्क्रोल किया जा रहा है। इस फिल्म को विजयवन्ति मूवीज के द्वारा बनाया जा रहा है फिल्म के डायरेक्टर नाग आश्विन है जो साउथ की काफी अच्छी फिल्मे पहले भी दे चुके है। फिल्म को तेलेगु के साथ साथ हिंदी भाषा में रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म में दिशा और प्रभास के आलावा अमिताभ बच्चन , दीपिका पादुकोण को कास्ट किया है और इसलिए ये एक बड़ी फिल्म है जो सिनेमाघरों में दर्शको के इंतज़ार को पूरा करते हुए 9 मई 2024 को रिलीज़ होने वाली है।
Kanguva (2024 )
ग्रीन स्टूडियो और U V क्रिएशन्स द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म एक फैंटसी एक्शन फिल्म है जिसमे साउथ सुपर स्टार सूरिया के साथ दिशा पाटनी को कास्ट किया गया है फिल्म की कहानी को अभी ज्यादा सार्वजानिक नहीं किया गया है लेकिन हाँ मीडिया सूत्रों के अनुसार इस फिल्म का बजट काफी जयादा बताया जा रहा है। अनुमान है की फिल्म का बजट 250 या 300 करोड़ हो सकता है। और इसलिए इस बार दिशा पाटनी की बड़ी फ्लिमों के सूची में शामिल है। दिशा और साउथ स्टार सूर्या के अलावा फिल्म में बॉबी देओल को कास्ट किया गया है। यह फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज़ हो सकती है।
Welcome to the Jungle (2024)
बॉलीवुड की चर्चित फिल्म सीरीज Welcome फिल्म की यह इस बार तीसरी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म की पहला पार्ट वेलकम काफी हिट रहा था जिसमे अक्षय कुमार द्वारा अभिनय किया गया था इस बार इस तीसरे पार्ट में एक साथ काफी सारे एक्टर्स को लेकर बनाई जा रही है। इस बार फिल्म में अक्षय कुमार ,संजय दत्त सुनील शेट्टी ,अरशद वारसी ,परेश रावल ,रवीना टंडन ,दिशा पाटनी ,लारा दत्ता और जैकलीन फर्नांडीज़ भी दिखाए देने वाले है फिल्म को अहमद खान द्वार निर्देशित किया जा रहा है। और अनुमान है की फिल्म इस साल के आखिर में 20 दिसम्बर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
इस बार 2024 की Disha Patani Movies की लिस्ट थोड़ी लम्बी नज़र आ रही है लेकिन फिल्मो के बैनर से सभी बड़ी बजट वाली फिल्मे लग रही है और इनके बॉक्स ओफ़्फ़िक्से पर छा जाने के भी पुरे चान्सेस रहेंगे। तो इसलिए इस बार ये फिल्मे देखना न भूले।