12th के बाद Entrance Exam :12वीं कक्षा पूरी करने के बाद एक सफल करियर के लिए सही रास्ता चुनना भारतीय छात्रों के लिए एक बड़ा निर्णय है भारत में उपलब्ध छात्रों के लिए इंजीनियरिंग,चिकित्सा, कानून, डिजाइन और मैनेजमेंट जैसे कई विकल्प है इन क्षेत्रों में जाने के लिए आपको विभिन्न Entrance Exams के माध्यम से गुजरना पड़ता है हर एग्जाम एक विशेष अध्ययन क्षेत्र का दरवाजा खोलने वाला एग्जाम है उदाहरण के लिए अगर आप इंजीनियरिंग में पढ़ाई करना जाना करना चाहते हैं तो वह JEE परीक्षा है। मेडिकल परीक्षा के लिए Neet है और कानून के लिए CLAT है यह परीक्षाएं आपको रैंकिंग कॉलेज में पहुंचने में मदद करती है इन परीक्षाओं को समझना आवश्यक है। यह छात्रों के लिए एक शुरुआती बिंदु है जहां वह अपने शिक्षा और भविष्य के करियर को आकार देने की यात्रा की शुरुआत करते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से भारत में आयोजित होने वाली उन विभिन्न परीक्षाओ के बारे में बात करेंगे जिनके बारे छात्र अपने स्कूल में ही सोचना शुरू करते है। इस लेख में 10 entrance exams के बारे में बताया है जो हर क्षेत्र का एक उच्च एग्जाम है।
Joint Entrance Examination (JEE) Mains And Advance :
यह JEE परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है को इंजीनियरिंग में अपना करीयर बनाना चाहते है। इस Entrance Examको साइंस स्ट्रीम के छात्र ही दे पाते है।
- JEE Mains :भारत में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पहला कदम जिसमें NITs और विभिन्न राज्य स्तरीय संस्थाएं शामिल है।
- JEE Advance :आईआईटी जैसे प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए JEE एडवांस्ड परीक्षा पास करनी होती है जिसको पास करने के बाद आईआईटी जो देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान है उसमें आपको एडमिशन मिलता है।
- योग्यता: फिजिक्स ,केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 12वीं की हो।
- JEE Mains: सिलेबस :12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट से संबंधित होता है । इसमें सभी सब्जेक्ट्स के बेसिक्स पर ध्यान दिया जाता है।
- JEE Advance :सिलेबस: इसका सिलेबस JEE Mains के समान है लेकिन इसमें अतिरिक्त विषय शामिल होते हैं ये दोनों परीक्षाएं इन विषयों में आपकी समझ और समस्या समाधान कौशल का मूल्यांकन करती है।
National Eligibility cum Entrance Test (NEET:
मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश पाने के लिए यह Entrance Exam सबसे जरूरी होती है और यह प्राथमिक परीक्षा है जिसके माध्यम से छात्र मेडिकल क्षेत्र में जाने का अपना सपना पूरा करते हैं।
- NEET Exam : NEET भारत में अंडरग्रैजुएट चिकित्सा और दांत चिकित्सा अध्ययन के कोर्सेज में प्रवेश के लिए एक गेटवे है जिसके माध्यम से छात्र मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करते हैं।
- Eligibility (योग्यता) : यह परीक्षा देने के लिए आप 12वीं कक्षा मैं होने चाहिए या फिर आपने 12वीं कक्षा पास की हो इस परीक्षा को देने के लिए आपके विषय फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी होने चाहिए।
- NEET स्लेबस: फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी ,जो 12वी कक्षा के स्लेब्स से संबंधित हो इसमें आपका ज्ञान के प्रयोग का मूल्यांकन किया जाता है जिसके अनुसार ही आप परीक्षा में पास हो पाते हैं।
Common Law Admission Test (CLAT) :
यह परीक्षा कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाती है ।
- CLAT Exam: यह परीक्षा कानून की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए और ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में पार्टिसिपेट करने के लिए एक प्रारंभिक परीक्षा है ।जिसके माध्यम से छात्र अपनी Law यानी के कानून की पढ़ाई की शुरुआत करते हैं।
- Eligibility (योग्यता): या तो आप 12th में हो या 12वी पास हो ।और अभी स्ट्रीम के छात्र इस परीक्षा को दे सकते है ।
- CLAT स्लेबस: इस परीक्षा के लिए आपको इंग्लिश लैंग्वेज करंट अफेयर्स लीगल रीजनिंग लॉजिकल रीजनिंग क्वानटेटिव टेक्निक्स यह सभी पढ़नी पड़ती है और इसके साथ ही लीगल चीजों को समझने के लिए आपकी रीजनिंग स्किल्स की क्षमता की आवश्यकता होती है।
National Institute of Fashion Technology (NIFT) Entrance Exam :
- NIFT Exam : यह परीक्षा का उद्देश्य फैशन डिजाइन, टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के ग्रेजुएशन कार्यक्रमों में प्रवेश हासिल करना है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र फैशन डिजाइनिंग में जाने का सपना पूरा कर सकते है ।
- Eligibility (योग्यता) : किसी भी सरिता में 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- NIFT स्लेबस: क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट सी ए टी कलात्मक और रचनात्मक कौशल का मूल्यांकन करता है जनरल एबिलिटी टेस्ट गत भाषा क्षमता संख्यात्मक क्षमता संवाद क्षमता विश्लेषणात्मक क्षमता और तर्कसंगत क्षमता का मूल्यांकन करता है एक उम्मीदवार की नई सोच और रचनात्मक सामग्री का उपयोग करने की क्षमता का मूल्यांकन करता है।
National Institute of Design (NID) Entrance Exam:
- NID :परीक्षा के माध्यम से छात्र ग्रेजुएशन के डिजाइन कार्यक्रमों में प्रवेश हासिल कर सकते है।
- Eligibility (योग्यता) : किसी भी सरिता में 12वीं पास होना चाहिए।
- NID स्लेबस: डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट DAT उम्मीदवार की दृष्टिकोण ,रचनात्मक, समस्या समाधान, अवलोकन और संवाद कौशल का मूल्यांकन करता है इसमें ड्राइंग स्केचिंग और हाथ ऑन मॉडल मेकिंग जैसे खंड शामिल है।
National Entrance Screening Test (NEST ):
- NEST: इस परीक्षा के माध्यम से आप 5 वर्षीय बेसिक साइंस के अंश में एम एससी (M Sc) कार्यक्रमों में प्रवेश हासिल कर पाते हैं।
- Eligibility (योग्यता): फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स या जीव विज्ञान के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- NEST स्लेबस: परीक्षा जीव विज्ञान रसायन विज्ञान गणित और भौतिकी को शामिल करती है जो एक उम्मीदवार की मौलिक वैज्ञानिक सिद्धांतों की समझ का मूल्यांकन करती है।
Common Admission Test (CAT) :
- CAT : CAT भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों भारतीय प्रबंधन संस्थान IIM सहित अन्य उच्च संस्थानों में Post Graduation Management कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए है ।
- Eligibility (योग्यता): किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
- CAT स्लेबस: CAT कैट वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कंप्रीहेंशन (VARC), डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग(DILR) और क्वानटेटिव एबिलिटी (QA) का परीक्षण करती है इसमें उम्मीदवार की विश्लेषणात्मक और समस्या समाधान क्षमता का मूल्यांकन होता है।
All India Law Entrance Test ( AILET) :
- AILET: इस परीक्षा का उद्देश्य दिल्ली स्थित राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कानून कार्यक्रम में प्रवेश करना होता है ।
- Eligibility (योग्यता): उम्मीदवार को कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए।
- AILET स्लेबस ; परीक्षा में उम्मीदवारों की को रीजनिंग क्षमताओं का मूल्यांकन करने के लिए इंग्लिश भाषा सामान्य ज्ञान कानूनी रुचि तर्क और प्रारंभिक गणित शामिल है।
Indiam Statistical Institute (ISI) Admission Test :
- ISI Exam : यह परीक्षा स्टैटिक्स और संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन करने के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए जरूरी है।
- Eligibility (योग्यता): उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में गणित के साथ पास होना चाहिए।
- ISI Exam स्लेबस : परीक्षा गणित स्टैटिसटिक्स फिजिक्स और कंप्यूटर साइंस को शामिल करती है जो एक उम्मीदवार की स्टैटिसटिक्स और विश्लेषणात्मक क्षमताओं का मूल्यांकन करने का उद्देश्य पूरा करती है।
Union Public Service Commission (UPSC) Civil Service Exam:
- UPSC :यूपीएससी सिविल सेवक परीक्षा का उद्देश्य विभिन्न सिविल सेवा में भर्ती के लिए है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा इस भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस और अन्य मुख्य सेवाएं शामिल है।
Eligibility (योग्यता) : कैंडिडेट्स को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। - UPSC स्लेबस: प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन और सिविल सेवा अभिरुचि परीक्षण सीसैट(CSAT) शामिल है मुख्य परीक्षा में 9 पेपर से जो विभिन्न विषयों को कवर करते हैं और व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार)में उम्मीदवार की कुल व्यक्तित्व ,संवाद कौशल और नेतृत्व क्षमताओं का मूल्यांकन करता है।
जानिए upsc 2024 की तैयारी कैसे करे?
इस लेख में हमने आपको कुछ मुख्य एंटरेंस एग्जाम्स के बारे में सूचना दी है विस्तृत सिलेबस परीक्षा पैटर्न और प्रत्येक परीक्षा में मूल्यांकन किए जाने वाले विशिष्ट कौशलों को समझना प्रभावी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है छात्रों को एक परीक्षा का चयन करते समय अपनी रुचियां और कैरियर लक्ष्य को भी ध्यान में रखना चाहिए।
3 thoughts on “What Entrance Exams You Should give after 12th , बारहवीं के बाद कौन से एंट्रेंस परीक्षा देना चाहिए ?”