Fighter मूवी डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म है इस फिल्म में बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और सबसे पसंदीदा कलाकार Hrithik Roshan और बॉलीवुड की क्वीन Deepika Padukone एक साथ दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट दो दिन दूर है यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को काफी लंबे समय से है इसलिए इसका उत्साह फिल्म के एडवांस बुकिंग से देखा जा सकता है फिल्म ने अपने ओपनिंग डे के लिए 1 लाख से अधिक एडवांस्ड टिकट बुक कर लिए हैं लगभग 3.6 करोड़ की टिकट पहले दिन के लिए बिक चुके हैं।
कहां-कहां हुई सबसे ज्यादा Fighter की Advance बुकिंग:
अगर विभिन्न पोर्टल की माने तो फाइटर मूवी की पहले दिन की बुकिंग के लिए 113000 टिकट बिक चुके हैं और यह टिकट सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना ,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़और पश्चिम बंगाल आदि जगह बुक हुए हैं जहां फर्स्ट शो के लिए पहले से बुकिंग हो चुकी है। इस फिल्म का इंतजार देश के हर कोने से Hrithik Roshan और Deepika Padukone के फैंस लंबे समय से कर रहे हैं इसलिए इसका नतीजा एडवांस बुकिंग में देखने को मिल रहा है।और उम्मीद है की शायद आज और कुछ शहरो से एडवांस बुकिंग की खबरे आ सकती है।
जानिए दीपिका की 2024 में आने वाली फिल्मो के बारे में
दुनिया भर में कितने विकेट फाइटर मूवी के टिकट:
यूं तो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग आप पूरी दुनिया में बढ़ रही है क्योंकि रितिक रोशन ने जहां पिछली बार दो हिट फिल्में दी हैं विक्रम वेध और वार तो इसी के साथ दीपिका पादुकोण ने भी अपनी पिछली दो हिट फिल्मों में जबरदस्त काम किया है और अपनी फैन फॉलोइंग को बढ़ाया है। इसलिए फाइटर मूवी के एडवांस टिकट बुकिंग न सिर्फ इंडिया में बल्कि अमेरिका और कनाडा जैसे देश में भी हो चुकी है और इनकी संख्या इंटरनेशनल टिकट काउंटर पर लगभग 3 लाख डॉलर के पास पहुंच चुकी है और यह बिल्कुल तय है कि यह रितिक रोशन की पिछली मूवी विक्रम वेदा और जैसी फिल्मों द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहेंगे।
जानिए Fighter मूवी के बारे में:
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर मूवी पहली बार दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन के साथ बन रही देशभक्ति और इंडियन एयर फोर्स पर आधारित है । इस फिल्म के ट्रेलर को यूं तो बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है क्योंकि उसमें दीपिका और ऋतिक रोशन दोनों ही काफी अच्छे एक्शन करते हुए देखे जा सकते हैं और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म में दीपिका और रितिक रोशन ने अपने कितने एफर्ट्स दिए होंगे अगर रितिक रोशन और दीपिका की बात कर तो उन दोनों की सिद्धार्थ आनंद के साथ यह पहली फिल्म नहीं है रितिक रोशन ने सिद्धार्थ आनंद के साथ अपनी लास्ट फिल्म War की थी और दीपिका ने 2008 में बचाना है हसीनों और 2023 की शाहरुख खान और जॉन इब्राहिम के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में काम किया था दीपिका अब सिद्धार्थ आनंद के साथ लगभग तीसरी बार काम कर रही है।सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को काफी अच्छा बनाने का प्रयास किया है और क्योकि दीपिका और ऋतिक दोनों ही अच्छे एक्टर और डांसर्स भी है तो दोनों के डांस मूवमेंट्स भी काफी अच्छे दिखाए गए है। और ऋतिक के अगर डांस की बात करे तो दर्शक सिर्फ डांस देखने के लिए सिनेमाघरों में खींचे चले आते है।