Filmfare Awards 2024 इस बार गांधीनगर ,गुजरात में आयोजित किया गया था। यह एक ऐसा अवार्ड शो है जिसमें हिस्सा लेने के लिए लगभग सभी सितारे रेस लगाते हैं क्योंकि एक अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस हो या रेड कारपेट की फोटोस मीडिया में बने रहने के लिए बहुत जरूरी होता है जिससे कि उनकी एक्टिंग करियर पर काफी प्रभाव देखा जाता है तो ऐसा ही कुछ हुआ Filmfare Awards 2024 के रेट कार्पेट पर जहां लगभग बॉलीवुड के सभी सितारों को देखा गया जिसमें 2023 में बनी फिल्मों के मुख्य सितारे रेड कार्पेट पर एक हंसी और खुशी के साथ दिखाई दिए। आईए जानते हैं इस लेख में की कौन-कौन रेड कार्ड पर नजर आया और किस-किस को अवार्ड मिले।
Filmfare awards 2024 के रेड कारपेट पर दिखे सितारे:
Filmfare awards 2024 में यूं तो काफी सितारे शामिल हुए लेकिन सबसे ज्यादा दिखने वाले सितारों में करीना कपूर, करिश्मा कपूर ,सारा अली खान।,Ranvir Kapoor , Vikrant Messey ,मेधा शंकर और आलिया भट्ट सभी सितारे रेड कार्पेट पर दिखाई दिए सभी ने अपने डिजाइनर बेस्ट सूट्स के साथ फोटो में पोज़ भी दिए। इस फिल्म फेयर अवार्ड 2024 को फिल्म मेकर करण जौहर द्वारा होस्ट किया गया ,साथ ही इस समारोह में परफॉर्मेंस करने के लिए करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सारा अली खान और रणबीर कपूर इन सभी एक्टर्स ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस से जनता का दिल जीता ।
किस किस को मिले अवार्ड:
अवार्ड के लिए 2023 में बनी सभी फिल्मों का रिव्यू किया गया और उसमें से चुनिंदा किरदारों और चुनिंदा फिल्मों को सेलेक्ट कर उन्हें अवार्ड दिए गए और इस अवार्ड शो में अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड दिए जाते हैं जैसे बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट क्रिटिक्स ,बेस्ट एक्टर, और बेस्ट एक्ट्रेस ऐसे कैटिगरीज में अवार्ड दिए जाते हैं इस बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड रणबीर कपूर को दिया गया और बेस्ट एक्टर इन क्रिटिक्स का अवार्ड विक्रांत मैसी को दिया गया आप सभी को पता ही है कि एनिमल मूवी में रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस की तारीफ लगभग पूरी दुनिया ने की और 12th फेल में विक्रांत मैसी ने अपने एक्टिंग का कमाल दिखाकर सबको मंत्र मुक्त किया।
Filmfare awards 2024 का स्पेशल मोमेंट :
जब भी कोई समारोह आज आयोजित किया जाता है तो उसका एक स्पेशल मोमेंट होता है और स्पेशल मोमेंट उसे कहा जाता है जब कोई दृश्य हमारी आंखों में छापा रह जाए तो ऐसा ही एक दृश्य स्पेशल फिल्मफेयर अवार्ड शो का था जिसमें विक्रांत मैसी और मेधा शंकर को साथ स्पॉट किया गया. बता दे कि दोनों ही 12th फैल मूवी के लीड एक्टर्स हैं और इन दोनों का साथ दिखाने का मतलब फिल्म में उनकी केमिस्ट्री और एकता से है मैदा शंकर ने जहां रेड सरी पहनी , वही विक्रांत मैसी ने ब्लैक सूट पहना हुआ था। विधु विनोद चोपड़ा के द्वारा बनाई गई 12th फेल को आज भी लोग पसंद कर रहे हैं और अपने OTT और यूट्यूब पर ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। 12th फेल फिल्म IPS मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित थी जिन्होंने गरीबी से उठकर आईपीएस ऑफिसर बनने का सफर तय किया और इस फिल्म को बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स मिलना इस बात का गवाह है कि अच्छी फ़िल्में और अच्छे किरदार जब भी निभाए जाते हैं तो जनता द्वारा उनको भरपूर प्यार दिया जाता है और इसीलिए यह मूमेंट इस Filmfare awards 2024 का सबसे स्पेशल मोमेंट था।
जानिए दीपिका पादुकोन की 2024 में आने वाली सबसे बड़ी फिल्मो के बारे में
Tripti Dimri भी रही अवॉर्ड्स शो का अट्रैक्शन :
Tripti Dimri एक्ट्रेस को आज बॉलीवुड में कौन नहीं जानता और उन्होंने एनिमल मूवी में अपनी परफॉर्मेंस से इस बात को साबित किया है कि वह एक अच्छी एक्टर है। एनिमल मूवी में भले ही तृप्ति धीमरी का रोल काफी छोटा था उन्हें कम स्क्रीन स्पेस मिला लेकिन उसके बाद भी जैसे बॉबी देओल की काफी तारीफ की गई वैसे ही तृप्ति डिमरी भी इस फिल्म की वजह से काफी चर्चित स्टार हैं और इन्हें भी स्टनिंग लुक में फिल्मफेयर अवार्ड शो में देखा गया।
Filmfare awards 2024 शो की शाम को सभी सितारों ने मिलकर शानदार बनाया और दर्शको ने अपना जोश और उत्साह दिखाया। फिल्मफेयर अवार्ड शो सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला अवॉर्ड शो है क्योंकि जब भी किसी एक्टर का एक्टिंग करियर का इतिहास देखा जाता है तो उसमें उसे कितने फिल्मफेयर अवार्ड मिले यह भी सुनिश्चित किया जाता है इसलिए फिल्मफेयर अवार्ड मिलना किसी भी एक्टर के लिए एक उपलब्धि हासिल करने जैसा है यह अवार्ड उन चुनिंदा एक्टर और फिल्म्स को दिए जाते है जो दर्शको द्वारा सिनेमाघरों में पसंद किये जाते है। आज के समय filmfare अवार्ड्स लेना किसी भी एक्टर के लिए बहुत ख़ुशी की बात है क्योकि आज इंडस्ट्री में एक्टर्स की भरमार है और हर कोई फिल्मो में काम करना चाहता है और अपना हुनर दुनिया को दिखाना चाहता है। इसलिए filmfare अवार्ड्स शो के लिए लगभग सभी सितारे उपस्थित होते है।