Main Atal Hoon बॉक्स ऑफिस first day Collection: Main Atal Hoon फिल्म रवि जाधव द्वारा निर्देशित और पंकज त्रिपाठी द्वारा किए गए अभिनय के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जीवन पर आधारित है। कल यानी शुक्रवार 19 जनवरी को सिनेमा घरों में यह फिल्म रिलीज हो चुकी है जिसका इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा था । लेकिन ट्रेलर जितना अच्छा दिखाई दिया उसके अनुसार लोगो की इस फिल्म से काफी ज्यादा थी । इसलिए दर्शको ने अभी पहले दिन इस फिल्म को ज्यादा बेहतर रिस्पॉन्स नहीं दिया है । हां दूसरे तरफ ये भी कह सकते है की शुक्रवार होने की वजह से फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला । और इसका अंदाज़ा फिल्म के कलेक्शन से लगाया सकते है। फिल्म ने पहले दिन अभी box ऑफिस पर 1 Cr का नेट कलेक्शन किया है।
Main Atal Hoon फिल्म के reviews
हालाँकि इस फिल्म ने काफी ज्यादा कलेक्शन नहीं किया लेकिन फिर भी जिन दर्शको ने इस फिल्म को देखा है उन्होंने इसे एक बहुत प्रेरणादायक और एजुकेशनल फिल्म कहा है। क्योकि फिल्म में जहां एक तरफ मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग ने कमाल किया है वहीं दूसरी तरफ रवि जाधव ने निर्देशन ने भी फिल्म को बेहतर बनाने में काफी अछि भूमिका निभाई है। फिल्म में जिस तरह से अभिनेता पंकज त्रिपाठी का मेकअप किया गया है और जैसे उनके डाइलॉग दिए गया है उससे दर्शको ने कहा उन्होंने जो आदरणीय अटल जी के बार में पहले नहीं जाना वह अब जानने को है। फिल्म के लिए कुछ लोग तो अब इतने आतुर हैं की अपने ग्रुप , गांव को यह प्रेरणा दायक फिल्म दिखाना चाहते है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी इसके केवल फिल्म के नाम से ही समझ आ जाती है कि यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर आधारित है इस फिल्म में उनके जीवन के संघर्ष और उपलब्धियां को काफी अच्छे तरीके से दिखाया है फिल्म के निर्देशक रवि ज्यादा ने फिल्म को एक सम्मोहक नाटक के रूप में बनाने की कोशिश की है जो दिवंगत पीएम के जीवन की एक झलक पेश करती है इसमें दिखाया गया है कि कैसे अटल बिहारी वाजपेई ने कानून की पढ़ाई की ,फिर आरएसएस ( राष्ट्रीय सेवा संघ)से जुड़े , कैसे एक अखबार के संपादक के रूप में उनकी भूमिका रही भारतीय जनता पार्टी की स्थापना और अंत में उनके दसवीं प्रधानमंत्री बनने तक उन्होंने अपना सफर कैसे तय किया यह इस फिल्म में दिखाया गया है। काफी लोग यूँ तो उनके जीवन से हमेशा प्रभावित रहे है। क्योंकि उनकी कवितायेँ आज भी सभ सभी के बिच उपस्थित है।
फिल्म को सबसे ज्यादा कहां देखा गया?
यह तो फिल्म को लगभग पूरे देश के सभी राज्यों के सिनेमाघर में लगाया गया है लेकिन फिल्म को सबसे ज्यादा अच्छा रिस्पांस चेन्नई(32.67% ),हैदराबाद(22.50%) ,बेंगलुरु (14.50%) और पुणे(15%) से मिला है उसके बाद मुंबई((%) एनसीआर दिल्ली(8.5%) लखनऊ (8.75%)जयपुर (10%) में भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।यह आंकड़े ओवरआल occupency के आधार पर है।
जाने अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में कहा खरीदी जमीन
पंकज त्रिपाठी ने फिल्म को लेकर क्या कहा ?
Main Atal Hoon फिल्म को लेकर हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा होना उनके लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि अटल वाजपेई जी का व्यक्तित्व ऐसा है कि उसकी तुलना आज के समय में किसी से भी नहीं की जा सकती। वह एक राजनेता एक कवि और खुले विचारों वाले महान व्यक्ति थे। वह एक ऐसे नेता थे जिनके कट्टर दुश्मन भी उनके हमेशा प्रशंसक थे और एक व्यक्ति को अंदर से हमेशा लोकतांत्रिक होना चाहिए यह मैंने उनके जीवन से सीखा है। वह आपको यह विश्वास करने के लिए प्रेरित करते हैं कि हर कोई जीवन में कुछ भी कर सकता है उन्होंने ANI से कहा कि मैं सोच रहा था कि क्या मैं इस फिल्म के साथ न्याय कर सकता हूं लेकिन मैं अटल जी व्यक्तित्व से काफी प्रभावित था मैं अपने शुरआती दिनों में अटल जी की दो राजनीतिक रैलियों में शामिल हुआ था मैं 500 मीटर दूर भीड़ में खड़ा कर उन्हें सुनने गया था।