News on BJP: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का इस्तीफा और किसी ने छोड़ी पार्टी तो कोई अपनी लोकसभा से गायब,195 उम्मीदवारों की सूचि के बाद बीजेपी में मची खलबली।

Share News

News on BJP : भारतीय जनता पार्टी आज पूरे देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है पिछले दो बार से लोकसभा चुनाव जीत रही बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीटों के नारे को लेकर मैदान में उतरी है। और इससे बीजेपी का एक आत्मविश्वास साफ दिखाई दिया, लेकिन यह विश्वास अब डगमगाने लगा है बीजेपी ने एक अभूतपूर्व पहल की है बीजेपी ने सबसे पहले 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमे की कुछ प्रदेशों से उम्मीदवारों के नाम शामिल थे हालांकि इन नाम में अधिकतर लोकप्रिय नेता थे जैसे प्रधानमंत्री मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमाम बड़े और लोकप्रिय चेहरे। जहां इस सूची में काफी लोकप्रिय और पार्टी के सर्वोच्च पदों पर बैठे नेताओं के नाम थे वहीं कुछ ऐसे नाम भी थे जिन पर पार्टी इस बार दांव लगाना चाहती है जहां पार्टी का समीकरण जरा भी ठीक नहीं है पार्टी वहां कोई रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए वहां ऐसे चेहरों को चुनाव लडाना चाहती है जो पहले से किसी भी अलग क्षेत्र में लोकप्रिय है जैसे की बांसुरी स्वराज या पवन सिंह ऐसे चेहरों के नाम उसे सूची में शामिल थे।आज इस लेख News on BJP के माध्यम से जानिए की कैसे इस सूची के आने बाद से ही बीजेपी में अंदरूनी खलबली मची हुयी है।

कितने टिकट कटे  News on BJP 

बीजेपी की 195 उम्मीदवारों की सूची आने के बाद अलग अलग खबरे सामने आयी लेकिन कुछ खबरों में एक बात काफी साफ दिखाई दी।पहली सूची के अनुसार वर्तमान 33 सांसदों का टिकट काटा गया है। और 6 सांसदों ने सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया क्योकि बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था। उनकी जगह भी अब नए उम्मीदवार उतारे गए है। राजस्थान में बीजेपी ने अपने 5 सांसदों के टिकट काटे ,असम में 5 टिकट काटे , दिल्ली में 4 टिकट कटे ,गुजरात में 5 टिकट कटे ,मध्य प्रदेश में 2 टिकट कटे , झारखण्ड में 2 टिकट कटे, त्रिपुरा में 1 टिकट कटा , पश्चिम बंगाल में भी 1 टिकट कटा और छत्तिश्गढ़ में 4 सांसदों के टिकट उनकी स्थिति को देखते हुए कटे गए है। टिकट कटने के बाद हर राज्य के सांसदों की और से अलग लग प्रतिक्रियाएं सामने आयी।

किसने सौपा इस्तीफा 

 

 

News on BJP
News on BJP

मीडिया News on BJP के अनुसार बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद सांसदों और उम्मीदवारों के इस्तीफा की खबर आने लगी। इसमें सबसे पहली खबर दिल्ली से आयी जहां 4 सांसदों का टिकट काटा गया , इसी में से एक  सीट से सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पार्टी हाई कमांड को यह लिखते हुए इस्तीफा सौंपा की अब राजनीती से सन्यास लेना चाहते है और बस क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते है।  दिल्ली से ही दूसरे सांसद डॉ हर्षवर्धन ने सूचि में नाम न आने के बाद पार्टी हाई कमान को लिखा की अब वह राजनीती से सन्यास ले रहे है और अब अपने क्लिनिक पर ही पूरा ध्यान  देना चाहते है।इस क्रम में तीसरा नाम झारखंड से सांसद जयंत सिन्हा का है जिनका नाम पहली सूची में नहीं आया और फिर उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि “मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे चुनावी दायित्व से मुक्त करने की अपील की है ,ताकि में भारत और दुनिया में जलवायु परिवर्तन से निपटने पर फोकस कर सकू”। 

यह भी पढ़े : Today Jharkhand News : झारखण्ड कांग्रेस के लिए बड़ी खबर मिल सकती है 8-9 सीट,BJP की पहली लिस्ट के बाद गठबंधन सक्रीय।

किसने किया टिकट वापिस

News on BJP
News on BJP

इस सूची में सबसे पहला नाम आया भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह का बीजेपी पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया लेकिन अगले ही दिन पवन सिंह ने अपनी ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा कि वह पार्टी के आभारी हैं लेकिन वह आसनसोल सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इसी सूची में दूसरा नाम भारतीय क्रिकेट के सितारे युवराज सिंह का है जो पंजाब के गुरदासपुर सीट  से टिकट मिलने के बाद ज्यादा खुश नहीं दिखाए दिए । और टिकट मिलने पर उन्होंने भी लिखा की “मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं मेरा जूनून लोगो का समर्थन और मदद करने में निहित है।”

टिकट ने मिलने से नाराज़ 

News on BJP
News on BJP

हालाँकि बीजेपी संगठन में कभी किसी नेता के नाराज़ होने की खबर खुलकर सामने नहीं आती है लेकिन इस बार जिन सांसदों के टिकट  काटे गए उनमे से कुछ मीडिया से बात करते हुए कहा कि  पार्टी अगर नहीं चाहती तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और उसके बाद काफी निष्क्रिय दिखाई दिए।  इस सूची में पहला नाम भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का है जिनको टिकट न मिलने से उन्होंने कहा कि शायद मोदी जी को उनके कुछ शब्द पसंद नहीं आये ,इसलिए उनके टिकट कटा है।  इसी सूची में दूसरा नाम संसद केपी यादव का है उन्हें गुना से टिकट नहीं मिला क्योकि इस बार सूची में नाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधीया का है। News on BJPके अनुसार  माना यह भी जा रहा है की ये तो शायद जल्द ही कांग्रेस भी ज्वाइन कर सकते है।

J P नड्डा का इस्तीफा 

News on BJP
News on BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कल रात अपनी राजयसभा की सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया है ,वे अभी कुछ ही समय पहले राजयसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।  लेकिन शायद पार्टी की ऐसी स्थिति में  उन्होंने भी लोकसभा चुनाव लड़ने की ठानी है।  और जल्द ही शायद उनका नाम किसी लोकसभा सीट से सूची में आ सकता है।

इन सभी कारणों से यह समझ में आता है की बीजेपी अपनी पहली सूची के बाद शायद उम्मीदवारो पर फिर से गहराई से विचार कर रही है क्योकि पार्टी को पहली सूची  के बाद काफी उलझनों का सामना करना पड़ रहा है। News on BJP पर  लाखो लोगो की निगाहे टिकी हुयी है।

 


Share News

1 thought on “News on BJP: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का इस्तीफा और किसी ने छोड़ी पार्टी तो कोई अपनी लोकसभा से गायब,195 उम्मीदवारों की सूचि के बाद बीजेपी में मची खलबली।”

Leave a Comment