Rahat Fateh Ali Khan ने मारा अपने Student को जूता, बताया यह हमारा व्यक्तिगत मुद्दा !

Share News

पाकिस्तानी सिंगर उस्ताद Rahat Fateh Ali Khan का एक वीडियो सोशल मीडिया  रात से वायरल  हो रहा है जिसमे वो अपने ही शिष्य को जूता मरते हुए दिखाए दे रहे है साथ ही काफी लोगो द्वारा परेशान भी किया जा रहा है। और सोशल मीडिया में फ़ैल रहा वीडियो बताया जा रहा है की यह वीडियो Rahat fateh Ali Khan के घर में बना हुआ है और उन्होंने अपने घर में किसी को जूते से मारा है।  वीडियो वायरल होने के बाद Rahat Fateh Ali Khan की काफी आलोचन हो रही है। इस लेख में पढ़िए पूरी जानकारी।

Rahat Fateh Ali Khan का वायरल  वीडियो :


सोशल मीडिया और X यानि ट्विटर पर फ़ैल रहे वीडियो में Rahat Fateh Ali Khan  अपने उस स्टूडेंट से एक बोतल मांगता है पूछने पर स्टूडेंट कहता है की उसे इसके बारे में कुछ पता नहीं है सीधा  मना किये जाने पर Rahat फतेह अली खान उसे कहता है बता दे वरना मै तुझे मरूंगा ( मै तुम्हे हरा दूंगा ) इसके बाद वह स्टडेंट डर से कमरे से बहार निकलकर बोतल ढूंढ़ने के लिए निकलता है और जैसे वह बहार निकलता है उसे उस्ताद द्वारा थप्पड़ से मारा जाता है। 

वायरल होने के बाद लोगो की प्रतिक्रिया :

वीडियो को शेयर करते हुए सबसे पहले प्रतिक्रिया पाकिस्तानी वरिष्ठ पत्रकार गुलाम अब्बास  शाह ने अपने x यानि ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा  कि “मशहूर गायक एक शराब के बोतल के लिए अपने स्टूडेंट को पिट रहे है। “

गुलाम अब्बास शाह द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद नेटिज़ेंस के इस वीडियो की गहरी निंदा की क्योकि उन्होने प्रसिद्द गायक को एक बच्चे को पीटते हुए देखा और बच्चे से हमदर्दी रखते हए एक यूजर ने लिखा की “पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan एक बच्चे को पीट रहे है  वह एक अच्छे गायक हो सकते है लेकिन वह  एक अचे इंसान नहीं है।”

एक ट्विटर यूज़र ने यह भी लिखा की “उन्हें शर्म आनी चाहिए , जाने पहले बच्चे के साथ क्या किया होगा “

और इस  तरह से कमेंट बढ़ने के साथ यह वायरल वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी क्योकि सभी Rahat Fateh Ali Khan को एक अच्छा सिंगर मानते है क्योकि उन्होंने बॉलीवुड बहुत से गाने गाए है जो हिट भी रहे है।

वीडियो पर Rahat Fateh Ali Khan की प्रतिक्रिया :


वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर ने इस वीडियो के लिए एक बयां जारी किया जिसमे लिखा की उसके स्टूडेंट की गलती की थी और परिणाम के तौर पर उसे सजा दी गयी है वह मेरा स्टूडेंट और उसका ग्रुरु है और हमारा व्यक्तिगत मुद्दा है वीडियो में किसी शराब की बोतल की नहीं बल्कि पानी की बोतल की बात हो रही है वह पानी मौलवी द्वारा पढ़ा हुआ था जिसे बोतल में  रखा गया था और इसी बोतल के लिए उससे पूछा था।

वीडियो में सिंगर के स्टूडेंट द्वारा यह भी कहा गया की वीडियो में बोतल में शारब बताने वाले लोग उसके उस्ताद की छवि को खराब करना चाहते है जबकि ऐसा कुछ नहीं है। स्टूडेंट ने आगे कहा की एक पिता द्वारा अपने बच्चे को अनुशासन में करने का एक सबक था जिसे लोगो द्वारा उछाल कर दिखाया जा रहा है। और इन सबसेउसके उस्ताद उस्ताद को ब्लैकमेल किया जा रहा है।

उसने आगे कहा की उस्ताद जी बाद में आये और मुझसे माफ़ी मांगी और वह मेरे पिता तुल्य गुरु है और एक पिता के द्वारा अपनी संतान को सजा देना गलत  नहीं है। इस वीडियो पर विवाद की वजह से बस मेरे उस्ताद को ब्लैकमेल किया जा रहा है।

जानिए बिग बॉस फाइनल में पहुंची मन्नारा चोपड़ा को प्रियंका चोपड़ा ने क्या कहा ?

Rahat Fateh Ali Khan के बारे में :

उस्ताद राहत फतेह अली खान पाकिस्तानी कव्वाली , प्ले बैक गायक और सूफी संगीत के विश्व में एक महान सिंगर है जिन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि हिंदुस्तान के बॉलीवुड में भी काफी काम किया है और जिनके गाने भी काफी हद तक भारत में फेमस हुए हैं यह लेट उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के प्रसिद्ध कव्वाली खानदान से हैं राहत फतेह अली खान ने अपनी संगीत विरासत को अपनाया है और वैश्विक संगीत सीन में अपनी जगह बना ली है सालों साल राहत फतेह अली खान ने संगीत के लिए अपनी अद्वितीय योगदान के लिए कई पुरस्कार और सम्मान जीते हैं जिसमें निगार अवार्ड और कहीं फिल्म फेयर अवार्ड शामिल है


Share News

1 thought on “Rahat Fateh Ali Khan ने मारा अपने Student को जूता, बताया यह हमारा व्यक्तिगत मुद्दा !”

Leave a Comment