Richest MP in India :भारतीय राजनीति का परचम आज पूरे विश्व में लहरा रहा है भारतीय राजनीति में एक से एक बढ़कर नेता हुए हैं जिन्होंने देश के लिए काफी काम किया और देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने में भूमिका निभाई है जहां एक तरफ देश को विकास की ओर ले जाना सरकारों और नेताओं की प्राथमिक जिम्मेदारियां होती हैं वहीं दूसरी तरफ लोकसभा और राज्यसभा में बैठकर कानून बनाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं नेताओं की होती हैं। लोकसभा और राज्यसभा में बैठने वाले सभी नेताओं को संसद कहा जाता है क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही संसद के भाग हैं । लोकसभा में सांसद को चुनाव के द्वारा चुना जाता है और राज्यसभा में यह अप्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा राज्यसभा सांसद बनते हैं राज्यसभा और लोकसभा दोनो हाउस के सांसद कानून बनाने ,विकास के लिए अपने विचार रखने और अपने संसदीय क्षेत्र के लोगो की आवाज उठाने के लिए उपस्थित होते है । आज इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि हमारे संसदीय क्षेत्र और राज्यसभा सीटों से आने वाले सांसदों में सबसे Richest MP in India कौन से हैं और नेता रहने के अलावा वह किस क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं।
B Partha Saradhi Reddy(Richest MP in India) :
राज्यसभा सांसद भी पार्थ सारधी रेड्डी पिछले साल देश के सबसे अमीर सांसद बने। रेड्डी भारत राष्ट्र समिति यानी के BRS पार्टी के सदस्य हैं वह हेटेरो ग्रुप आफ कंपनीज के अध्यक्ष भी हैं और हेटेरो ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी से अपनी विशाल संपत्ति अर्जित करते हैं कंपनी की स्थापना 1993 में हुई थी और यह पिछले तीन दशकों में फार्मा सेगमेंट में सबसे अग्रणी कंपनी बन गई है।
डॉ रेड्डी ने सिंथेटिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में पीएचडी किया है और हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय से ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में एमएससी भी की है सिंथेटिक रसायन विज्ञान में उनकी विशेषज्ञ ने हेट्रो को अनुसंधान और विकास क्षमताओं को बढ़ाने और विश्व स्तर पर उच्च जेनेरिक AP फार्मो में से एक बनने में मदद की है ।कंपनी एंटी रेट्रोवायरल दवाओं को भी बनाने में भी वैश्विक नेता है।डॉ रेड्डी ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करते समय 3900 करोड रुपए से अधिक की निजी संपत्ति घोषित की उनके परिवार के साथ मिलकर घोषणा में संपत्ति लगभग 5300 करोड रुपए थी और इसी के संपत्ति के आधार पर यह है पूरे संसद में सबसे Richest MP in India है।
Alla Ayodhya Rami Reddy:
Alla अयोध्या राम रेड्डी 2014 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और 2014 के आम चुनाव में नारसरावपेट सीट से संसद सदस्य के रूप में चुनाव लड़ा। और तेलुगू देशम पार्टी के रायपति संभाशिव राव से हार गए। 2020 में में उन्हें वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया।उन्होंने कर्नाटक में बीटेक सिविल और हैदराबाद में उस्मानिया विश्वविद्यालय से एम् टेक सिविल पूरा किया। उन्होंने 1984 में एक सिविल इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया था।इन्होने रमकी ग्रुप ऑफ़ कंपनी की स्थापना की, उनकी कुल संपत्ति 2577 करोड़ की है यह भारतीय संसद में दूसरे Richest MP in India है।
Jaya Bachchan:
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है मशहूर फिल्म अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन।यह समाजवादी पार्टी से अभी राज्यसभा सांसद है। जया बच्चन काफी लंबे समय से राजनीति में एक्टिव रही हैं 2004 में पहली बार यह राज्यसभा सांसद बनी, उसके बाद 2006 में इनको दूसरा मौका मिला और फिर 2012 में तीसरी बार राज्यसभा सांसद बनी और 2018 में चौथी बार राज्यसभा सांसद बनी।
जया बच्चन यूँ बंगाल से है लेकिन बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री के रूप में मुंबई में ज्यादा रहे है जया बच्चन को सिनेमा कामो के लिए पदमश्री पुरस्कार से 1992 में सम्मानित किया जा चुका है। 2018 में राज्यसभा के लिए भरे जा रहे नॉमिनेशंस के आधार पर इलेक्शन एफिडेविट में जया बच्चन की कुल संपत्ति 1001 करोड रुपए लिखी गई है और इसी संपत्ति के आधार पर वह सभी अमीर सांसदों में तीसरे नंबर पर आती है।
Read More :जानिए उत्तर प्रदेश के बजट 2024 में पूरी जानकारी किस क्षेत्र में कितना होगा निवेश
Nakul Nath :
नकुलनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं और वर्तमान में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद हैं नकुलनाथ ने देहरादून में स्थित दून स्कूल से पढ़ाई की है उसके बाद में बोस्टन के बे स्टेट कॉलेज में पढ़ने के लिए गए और बोस्टन यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपना एमबीए कंप्लीट किया।नकुलनाथ ने अपना पहले इलेक्शन 2019 मैं लोकसभा लड़ा था और वह जीतने के बाद पूरी संसद के चौथे सबसे अमीर सांसद बने उनकी कुल संपत्ति 660 करोड रुपए है
D.K.Suresh:
Doddaalahalli Kempegowda Suresh कांग्रेस पार्टी से बेंगलुरु रूरल लोकसभा से वर्तमान सांसद है। डीके सुरेश तीन बार से सांसद है पहली बार वह 2013 में हुए बाय इलेक्शन में सांसद बने थे उसके बाद वह 2 टर्म से सांसद है ।डीके सुरेश वर्तमान कर्नाटक उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई हैं।और उनके द्वारा एफिडेविट में दर्शायी गई कुल संपत्ति 338 करोड रुपए है जिसके साथ यह पूरी संसद के पांचवें सबसे अमीर सांसद हैं।
Kanumuru Raghu Ram Krishna Raju :
श्री रघुराम कृष्णा राजू वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से नरसापुरम लोक सभा सीट से वर्तमान सांसद हैं वह एक प्रसिद्ध उद्योगपति और नेता दोनों हैं।रघुराम कृष्णा राजू ने आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम से मास्टर आफ फार्मेसी की पढ़ाई की है।रघुराम कृष्णा राजू 2014 से पॉलिटिक्स में एक्टिव है और इन्होंने अलग-अलग पार्टियों से इलेक्शन लड़ने का प्रयास किया। अंत में 2019 के लोकसभा चुनाव में यह वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से लोकसभा सांसद बने। यह अपने भाषणों के लिए काफी चर्चाओं में बने रहते हैं 2019 में इनके एफिडेविट के अनुसार उनकी संपत्ति 325 करोड रुपए दिखाई गई है।
2023 की एक रिपोर्ट (ADR)के अनुसार लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्यों की संपत्ति का कुल एवरेज 20.47 करोड़ है और अगर हम सिर्फ राज्यसभा सांसदों के एवरेज असेट्स की बात करें तो यह 79.54करोड रुपए है।
अगर हम पार्टी के आधार पर देखे तो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के दोनों सदनों में सबसे अधिक सांसद हैं और भारतीय जनता पार्टी के दोनों सदनों में 128 ऐसे सांसद हैं जिनकी संपत्ति 10 करोड़ से अधिक है जबकि कांग्रेस के 41 है और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 20 संसद इस श्रेणी में आते हैं।
1 thought on “6 Richest MP in India :भारत के सबसे आमिर सांसद कौन से है , जानिए कहाँ और किस पार्टी से लड़ते है चुनाव ?”