Ritesh Agarwal Net Worth : आज हमारे देश में युवाओं की सबसे बड़ी चिंता यह है कि वह किस क्षेत्र में करियर बनाएं ताकि उन्हें सफलता प्राप्त हो सके लेकिन ऐसी साड़ी दंतकथाओं को गलत साबित करते हुए रितेश अग्रवाल ने सिर्फ 25 साल की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बनने का मुकाम हासिल किया। Ritesh Agarwal Net Worth 1.5 बिलियन से अधिक है 19 साल की उम्र में ओयो रूम्स नमक स्टार्टअप लॉन्च करने वाले रितेश ने केवल 6 साल में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। 25 साल की उम्र में अरबपति बनना आसान नहीं है लेकिन रितेश ने दिखा दिया है कि यह संभव है उन्होंने अपने सपनों का पीछा किया और कड़ी मेहनत से एक ऐसा व्यवसाय खड़ा किया जिसने उन्हें अरबपति बना दिया आज के युवा उनसे प्रेरणा ले सकते हैं और अपना स्टार्टअप शुरू करके उनकी तरह सफल हो सकते हैं आज इस लेख में आप रितेश अग्रवाल और उनके यो स्टार्टअप के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।
पृष्ठभूमि और शिक्षा ने Ritesh Agarwal Net Worth में योगदान दिया :
रितेश अग्रवाल की पृष्ठभूमि और शिक्षा ने Ritesh Agarwal Net Worth 1.5 बिलियन के नेटवर्थ को हासिल करने में अलग-अलग अनुभवों के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया। रितेश एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं और उनका बचपन उड़ीसा में बिता उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित ईट से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल की कॉलेज के दौरान ही उन्होंने छात्र रहते हुए कहीं स्टार्टअप शुरू की।
उनकी पृष्ठभूमि और शिक्षा कैसे उनके काम आए: मध्यमवर्गीय परिवार ने उन्हें संघर्ष करना सिखाया बचपन से ही कड़ी मेहनत और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की आदत डाली।
- आईआईटी दिल्ली से शिक्षा ने उनमें तकनीकी रुझान और प्रोग्रामिंग कोडिंग जैसे कौशल विकसित किया जो बाद में यो की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए।
- स्टार्टअप कलर ने उद्यमिता की भावना को बढ़ावा दिया और व्यावसायिक कौशल सिखाया ।
- आईआईटी में ही उन्होंने वित्त बिजनेस की शिक्षा प्राप्त की जो बाद में काम आई।
- 9 स्टार्टअप्स में हॉस्टल अनुभव से सीख कर आयो को सफल बनाया ।
- यह सब ज्ञान व अनुभव यो के मूल्यांकन व निवेश जताने में मदद कर सका ।
इस तरह से रितेश की पृष्ठभूमि और शिक्षा ने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचने में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उद्यमिता की शुरआत :
रितेश ने 17 वर्ष की आयु में उद्यमिता की दुनिया में प्रवेश किया । रितेश अग्रवाल का उद्यमी बनने का सफर आईआईटी दिल्ली में उनके छात्र जीवन से शुरू हुआ । उस दौरान उन्होंने कहीं छोटे-छोटे स्टार्टअप की शुरुआत की थी हालांकि अधिकांश सफल नहीं हुए ,लेकिन इन प्रयासों से उन्हें बहुत कुछ सिखाने का अनुभव मिला। उधमिता से जुड़ी समस्याओं और चुनौतियों से रूबरू होने का मौका मिला। उन्होंने शुरू में Oravel Stays नामक एक स्टार्टअप शुरू किया जो और AIRbnb के समान था। 2013 में उन्होंने ओ oravel stays को बंद कर दिया। उसके बाद 2013 में 19 वर्ष की आयु में रितेश ने OYO Rooms की स्थापना की ,जो उनकी पहला सफल स्टार्टअप साबित हुआ ।इस तरह रितेश का उद्यमी होने का सफर कॉलेज में ही शुरू हो गया था और आगे चलकर आज वह एक सफल उद्यमी बने हुए उद्योग जगत में सबके सामने है।
Oyo की स्थापना और प्रांभिक सफर :
2013 में मात्र 19 साल की उम्र में आईआईटी दिल्ली के छात्र रितेश अग्रवाल ने अपने कॉलेज के हॉस्टल के कमरे से ही ओयो रूम्स की शुरुआत की थी उसे समय परिसरों में रहने के लिए जगह नहीं मिल पाने वाले अन्य छात्रों की परेशानी को देखते हुए रितेश ने एक ऐसी वेबसाइट बनाने का विचार किया जो खाली पड़े ग और फ्लैट्स को ढूंढ कर आवास की तलाश में भटक रहे स्टूडेंट्स से जोड़ सके शुरुआत में वेबसाइट पर केवल 11 लिस्टिंग थी लेकिन रितेश ने हार नहीं मानी और धीरे-धीरे ग्राहक आधार बढ़ते गए 2015 तक 5000 से अधिक लिस्टिंग तक पहुंचने में रितेश सफल रहे। इसके बाद उनकी सफलता को देखते हुए बाद में उन्हें 10 मिलियन के फंडिंग मिली और कंपनी ने और गति पकड़ी ।और 2022 तक 100000 सूचीबद्ध प्रॉपर्टीज का आंकड़ा रितेश की कंपनी यो ने सफलता के साथ पर किया।
Ritesh Agarwal Net Worth1.5 बिलियन कैसी बनी ?
2013 में ओयो रूम्स की स्थापना करते समय रितेश सिर्फ 19 साल के एक सामान्य से कॉलेज स्टूडेंट द चंद्र सालों में ही उन्होंने अरब डॉलर की संपत्ति का निर्माण किया।
- स्टार्टअप में हिस्सेदारी : Oyo के संस्थापक और सीईओ के रूप में रितेश की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है कंपनी के 10 बिलियन से अधिक के मूल्यांकन के साथ उनके पास बहुमूल्य इक्विटी है
- तेज विस्तार से मुनाफा : Oyo का जबरदस्त विस्तार हुआ है जिससे राजस्व और मुनाफे में इजाफा हुआ है।
- वित्तीय साक्षरता का इस्तेमाल: रितेश ने वित्तीय बाजारों में निवेश कर धन को बढ़ाने का काम किया है।
- फंडिंग जुटाना : 2015 में 10 मिलियन डॉलर फंडिंग जुटा इससे कंपनी में share और नकदी बढ़ी।
इस तरह स्टार्टअप की सफलता वित्तीय कौशल और तीज गति से रितेश ने 25 साल में डॉलर अरबपति बनने का सफर तय किया है जो अपने आप में एक प्रेरणादायक सफर है।
25 साल की आयु में अरबपति बनने के बाद भी रितेश रुकने वाले नहीं हैं उनका लक्ष्य यो को वैश्विक स्तर पर ले जाना और रियल एस्टेट क्षेत्र में क्रांति लाना है उनकी कहानी निश्चित रूप से हर युवा उद्यमी को प्रेरित करने वाली है आज का युवा जो सोच सकता है वह उसे हासिल कर सकता है बस वह उसे काम को निरंतर करता रहे और असफलताओं से डरे बिना सफलता की ओर बढ़ता रहे।
1 thought on “Ritesh Agarwal Net Worth : उड़ीसा के लड़के ने कैसे कमाए 30 रूपए से 16000 करोड़ ? जानिए भारत के सबसे युवा बिलियनेयर के बारे में!”