Sarkari jobs for 12th pass :12वी पास के बाद भी आप अच्छी रैंक वाली सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है , जानिए पूरी जानकरी।

Share News

Sarkari jobs for 12th pass : स्कूल या कॉलेज पास करने के बाद अधिकतर युवा अपने बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए सरकारी नौकरी की तरफ भागना शुरू करते है और कभी कभी जाने  अनजाने में वह इस बात का पता करना भूल जाते है कि उनके लिए बेहतर क्या हो सकता है। क्योकि सरकारी नौकरी में आज पद तो बहुत होते है लेकिन किन पदों की तैयारी कर आप सरकारी नौकरी ले  सकते है।  और सोशल मीडिया या गूगल पे सर्च करने पर  उन्हें जानकारी तो प्राप्त होती है लेकिन काफी ज्यादा संख्या में उनके लिए अलग अलग विभाग के पदों की जानकारी प्राप्त होती है जिससे लगातार युवा कन्फुज़ भी हो जाते है आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Sarkari jobs for 12th pass में आपके लिए क्या सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है उसके अनुसार आपको पूरी जानकरी उपलब्ध कराएंगे।  

12वीं पास के लिए मुख्य सरकारी नौकरी( Main Sarkari jobs for 12th pass)  

हमारे देश में यूँ तो हर वर्ग और हर विभाग में पद खाली है लेकिन उनमे कुछ ही पदों के लिए सरकार हमेशा भर्ती निकालती है।  जिसके लिए लाखों की संख्या में युवा आवेदन करते हैं, और चयनित होते हैं तो चलिए जानिए मुख्य नौकरी कौन सी है और कौन से विभाग में मिलती है ।

  1. SSC CHSL (Combined Higher secondary Level)
  2. Railway Recruitment Board (RRB)Exams
  3. Indian Army Clerk
  4. Indian Air Force Group X &Y 
  5. Indian Navy Sailor
  6. Bank Clerk/PO Exams
  7. UPSC NDA (National Defence Academy)
  8. Police Constable 

ये मुख्य नौकरी है जिनमे 12th पास करे हुए छात्रो  के लिए वेकेंसी लगभग हर साल निकलती है । जानिए इन भर्तियों के बारे में विस्तार से ।

1)SSC CHSL(Combined Higher Secondary Level संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) 

यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों,  केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और अन्य संगठनों में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के नौकरियों के लिए आयोजित की जाती है।

किन पदो पर नियुक्ति: लेखा सहायक ,जनशक्ति सहायक, प्रशासनिक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘ख’ , डाक सहायक/सोर्टिंग अधिकारी,सहायक भंडारी ,सहायक भंडार कैंपिंग ,सीनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट इन पदो पर 12वी के बाद आवेदन कर सकते है । 

इन पदो का वेतनमान लगभग 19900 रुपए से 63200 रुपए प्रतिमाह के बीच होता है । भत्तों और अन्य लाभों को मिलाकर शुरुआती वेतन काफी अच्छा होता है । 

इस परीक्षा के लिए आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया आमतौर पर प्रत्येक वर्ष अलग-अलग समय पर शुरू होता है आप एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी देख सकते हैं। और अपडेट प्राप्त कर सकते है । 

2)  RRB (Railway Recruitment Board) 

Sarkari jobs for 12th pass

दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा 12वी पास छात्रों के लिए 2  परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिसमे अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उन्हें नौकरियां दी जाती है । Sarkari jobs for 12th pass की श्रेणी में यह भर्ती बहुत ही अधिक आवेदन वाली भर्ती है जिसके लिए उम्मीदवार हमेशा इंतज़ार में रहते है। 

ग्रुप बी : रेलवे भारती बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली ग्रुप बी की परीक्षा में ट्रैक मेंटेनर,हेल्पर/असिस्टेंट,गेटमैन ,पोर्टर आदि जैसे पदो भर नौकरी के लिए भर्ती की जाती है । 

 ग्रुप सी: परीक्षा के माध्यम से रेलवे मे लोवर डिविजनल क्लर्क, अकाउंटेंट, टाइमकीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट आदि जैसे पदों पर भर्ती होती है । 

दोनो परीक्षाएं कंप्यूटर कृत परीक्षा होती है और परीक्षा में सामान्य बुद्धि गणित सामान्य ज्ञान रीजनिंग आदि विषयों के प्रश्न होते है।  इन परीक्षाओं के लिए  आवेदन प्रक्रिया रेलवे भर्ती बोर्ड और भर्ती सेल द्वारा अलग अलग आयोजित की जाती है । और रेलवे के वेबसाइट पर आपको इस नौकरी से सबंधित सभी जानकारी प्राप्त होती है ।

यह भी पढ़े : website for job seekers जहां अप्लाई करने से आपको मिल सकती है आपकी मनचाही नौकरी , तो अब खाली न बैठे 2024 में नौकरी के लिए सीधे आवेदन करे !

3)Indian Army Clerk 

इंडियन आर्मी में भी 12वी पास छात्रों के लिए क्लर्क पद पर नौकरियां निकाली जाती है जिसमे सिपाही क्लर्क पद पर  भर्तियां होती है ।हर साल इस sarkari jobs for 12th pass नौकरी के लिए देश भर से लाखो लोग तैयारी करते है । और चयनित होते है ।सिपाही क्लर्क भर्ती सशस्त्र  बल हेडक़्वार्टर आर्मी (कोलकाता ) द्वारा आयोजित की जाती है। 

इस भर्ती के लिए सभी तरह के मनदण्डों को पूरा करना जरूरी है।  जैसे शैक्षिक योग्यता ,आयु सीमा ,शारीरिक मानदंड  और फिर लिखित परीक्षा , शारीरिक परिक्षण , मेडिकल जाँच , साक्षात्कार  आदि।  इन सभी चरणों को  पूरा करना आवश्यक होता है।  जिसके बाद इस नौकरी की और बढ़ते है। 

सफल उम्मीदवारों को  सिपाही क्लर्क के रूप भारतीय सेना में भर्ती किया जाता है।  वे अलग अलग कार्यालयों में तैनात किये जाते है। जहां उनका मुख्य कार्य लिपिकय  और कार्यलय सबंधित गतिविधि को संभालना होता है। सिपाही क्लर्क को सेना द्वारा मुलभुत परिक्षण और विषय परिक्षण दिया जाता है। ये सैन्य अधिकारियो की देखरेख में काम करते है इनकी कार्य अवधि 17 वर्ष होती है। 

4 ) Indian Air Force Group X &Y 

भारतीय वायु सेवा में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए ग्रुप X  और ग्रुप Y  के पदों पर भर्ती की जाती है इसमें दोनों पदों के लिए अलग-अलग ट्रेड होते हैं जिसमें उन्हें अलग-अलग कार्य करना होता है।
ग्रुप “X” पद वायुसेना में लिपिकीय और कार्यालय के कार्यों के लिए है।जिसमें 12वीं पास और 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक की उम्मीदवार लिए जाते हैं और चयनित उम्मीदवारों को लैंडिंग एयरक्राफ्टमैन के रैंक में भर्ती किया जाता है।
ग्रुप “Y” टेक्निकल भर्ती है जो वायुसेना के विभिन्न अभियंत्रिक ,हवाई और यांत्रिक ट्रेडों से संबंधित है इसमें भी 12वीं पास और 17.5 से 23 वर्ष तक के उम्मीदवार को लिया जाता है कई विभिन्न ट्रेडों में नौसिखिया रैंक में भर्ती की जाती है।
इन दोनों समूह में भर्ती के बाद उम्मीदवारो को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाता है सफल उम्मीदवारों को वायु सेवा में नियुक्त किया जाता है और सरकारी नौकरी के साथ विभिन्न लाभ प्रदान किए जाते हैं।

5) Indian Navy Sailor

भारतीय नौसेना में सेलर पद के लिए 2 श्रेणी में भर्ती होती है सेलर (सामान्य कार्य) और सेलर ( टेक्निकल कार्य) ।
दोनो के आयु सीमा 17 से 21 वर्ष होती है और 12 वी पास होना अनिवार्य है ।
भर्ती के बात सभी सैलरो को नौसैनिक प्रशिक्षण दिया जाता है सफल उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है और सरकारी नौकरी के अन्य लाभ की प्रदान किए जाते हैं।

6 )Bank Clerk/PO Exams

सरकारी बैंकों में क्लर्क पदों के लिए भर्ती PO एग्जाम्स द्वारा की जाती है जिसमें प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।
बैंक क्लर्क और बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर दोनो ही पदों के लिए IBPS भर्ती का आयोजन करता है । क्लर्क के लिए आरबीआई द्वारा भी अधिसूचना जारी की जाती है ।
दोनो के लिए शैक्षिक योग्यता 12 वी पास होती है और परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है।
इन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बैंकों में नियुक्ति मिलने पर अच्छे वेतन और भत्ते ग्रेड पदोन्नति पेंशन बीमा जैसे कहीं लाभ प्राप्त होते हैं।
हर साल इस परीक्षा के लिए भी भर्ती निकाली जाती है जो आपको संस्थाओं से संबंधित विभिन्न वेबसाइटों पर मिल जाती है। Sarkari jobs for 12th pass तलाश कर रहे छात्र अन्य नौकरियों के साथ इसकी भी तयारी करते है।   

7 )UPSC NDA (National Defence Academy)

भारतीय संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) मैं प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है इस परीक्षा के लिए साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना अनिवार्य है उम्मीदवार की आयु 16.5 वर्ष से 19 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए और परीक्षा में लिखित परीक्षा सुपर सोनिक की एंट्री सरिता थर्ड फिटनेस टेस्ट मेडिकल जांच और साक्षात्कार शामिल है।
सफल उम्मीदवारों को एनडीए खड़कवासला (पुणे)में एकेडमिक प्रशिक्षण के लिए भर्ती किया जाता है प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कैडेट्स को भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेवा में स्थाई कमीशन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है।

8 )Police Constable 

भारतीय सी नेवी और वायु सेवा के साथ-साथ पुलिस कांस्टेबल की भर्ती भी बहुत ही चर्चित और बहुत ही ज्यादा आवेदन वाली भर्ती होती है क्योंकि यह राज्य पुलिस वालों और केंद्रीय पुलिस वालों द्वारा निर्धारित की जाती है। यह भर्ती Sarkari jobs for 12th pass की बहुत ही मुख्य भर्तियों में से एक है।  
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष और 12वीं पास होना चाहिए शारीरिक मानक में निर्धारित ऊंचाई सीना मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षण पूरा करना आवश्यक है।
भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा ,शारीरिक परीक्षण, मेडिकल जांच और साक्षात्कार महत्वपूर्ण चरण है ।
सफल उम्मीदवारों को पुलिस बल में पुलिस कांस्टेबल के पद पर भर्ती किया जाता है उन्हें आगे का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।

Sarkari jobs for 12th pass तलाश कर रहे छात्रों के लिए ये सबसे अछि भर्तियों होती है जो संस्थानों के सबंधित विभागों द्वारा हर वर्ष निकली जाती है।  और लाखो की संख्या में यहां उम्मीदवार आवेदन करते है।  


Share News

Leave a Comment