Shaitaan Movie : भारतीय फ़िल्म जगत में हर दिन कुछ ना कुछ नया और हर दिन कुछ ना कुछ अलग होता है कभी कोई ऐसी फिल्म रिलीज होती है जो दर्शकों को पहले ही दिन से लगातार पसंद आती है तो कभी ऐसी फिल्म भी रिलीज होती है जो पहले कुछ दिनों पसंद ना आकर बाद के दिनों में लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर कब्जा करके रखती है। और कुछ ऐसी फिल्में भी रिलीज होती है जो हमेशा के लिए एक अनुभव देने योग्य फिल्म बन जाती है ऐसी ही कुछ फिल्में हमेशा बॉलीवुड में बनती रहती हैं और दर्शकों का मनोरंजन करती रहती है मार्च में ऐसी एक फिल्म आज यानी 8 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है यह फिल्म एक लंबे समय से इंतजार करने वाली सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है जिसका नाम है शैतान इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल द्वारा किया गया है इस फिल्म में मुख्य किरदार में अजय देवगन ,आर माधवन और ज्योतिका दिखाई देने वाले हैं यह फिल्म एक बहुत बहुत ही रोमांचित थ्रिलर और हॉरर से भरपूर होने वाली है जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखने के लिए काफी सफल साबित हो सकती है।
Shaitaan Movie कहानी और स्टार पावर
फिल्म की कहानी अब तक की आई सभी थ्रिलर फिल्मों से काफी अलग है। आर माधवन कहानी में एक रहस्यमई अजनबी का किरदार निभा रहे हैं और लगभग पूरी फिल्म की कहानी उनके इर्द गिर्द घूमती है जो एक सामान्य परिवार अजय देवगन और ज्योतिका के घर में शरण लेने की कोशिश करता है और बाद में कहानी एक भयानक मोड़ ले लेती है क्योंकि अजनबी यानी आर माधवन दावा करते हैं कि उस परिवार की बेटी को उन्होंने सम्मोहित कर लिया है और उसे वह अब इस परिवार के खिलाफ एक हथियार के रूप में प्रयोग करेंगे। यह कहानी डरावनी होने के साथ-साथ अजय देवगन और माधवन और ज्योतिका की स्टार पावर के साथ फिल्मी दर्शकों के बीच एक चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि तीनों ही स्टार अभिनय के क्षेत्र में काफी ऊंचे मुकाम हासिल कर चुके हैं और उनकी एक्टिंग को लाखों दर्शन काफी पसंद करते हैं। कुछ दर्शक तो इनको ऑन स्क्रीन देखने के लिए ही सिनेमाघर में खींचे चले आते हैं इसलिए यह देखने योग्य फिल्म बनती जा रही है।
धांसू ट्रेलर
किसी भी फिल्म के लिए इसका सबसे अच्छा प्रदर्शन उसका ट्रेलर होता है जो सबसे पहले दर्शकों के बीच चर्चा में रहता है और जिसके अच्छे होने से ही दर्शक सिनेमा घरों तक खिंचे चले आते हैं और Shaitaan Movie का ट्रेलर भी आधिकारिक रूप से फरवरी में जारी किया गया था। फिल्म के ट्रेलर में अंधेरे और अशांत वातावरण की एक झलक दिखाई गई है साथ ही कुछ बहुत ही डरावने और भयानक साइंस भी हैं। साथ ही मिस्टीरियस साउंड और एक्टर्स के काफी आकर्षित सीन दिखाए गए हैं जो इस फिल्म को एक कंपलीट थ्रिलर और हॉरर फिल्म का कंबीनेशन बनता है फिल्म के ट्रेलर को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर 10 मिलियन से अधिक बार देखा गया है जो दर्शकों की रुचि को दर्शाता है।
Box office Analysis
जब भी कोई बड़ी फिल्म बड़े एक्ट्रेस के साथ रिलीज होती है तो उसके अच्छे होने के साथ-साथ वह बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी यह भी अनुमान लगाया जाता है, हालांकि Shaitaan Movie का ट्रेलर देखने से यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि यह फिल्म काफी दर्शकों को आकर्षित करेगी। क्योंकि 8 मार्च को ही कुछ अन्य फिल्में भी रिलीज हो रही है जैसे “तेरा क्या होगा लवली” और एनिमेटेड फिल्म “कुंग फू पांडा 4” जो Shaitaan Movie के अच्छे कंपटीशन भी हैं लेकिन फिर भी फिल्म की स्टार कास्ट और अलग सीन की वजह से इस फिल्म को एक पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है इसलिए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिसर काफी अच्छा कलेक्शन कर सकती है अगर फिल्म विश्लेषको की माने तो पहले सप्ताह में शैतान मूवी 25 से 30 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है और अगर वीकेंड काफी अच्छा रहा तो यह कलेक्शन आराम से 35 करोड़ तक पहुंच सकता है जो फिल्म के लिए काफी अच्छी सफल शुरुआत जैसा होगा।
Shaitaan Movie एडवांस बुकिंग
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करेगी इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि फिल्म की रिलीज से पहले उसकी कितनी टिकट्स एडवांस बुक हो चुके हैं और मीडिया सूत्रों के अनुसार Shaitaan Movie की एडवांस बुकिंग में अब तक 2 करोड़ 29 लख रुपए की कमाई हो चुकी है। 9700 शो के लिए अबतक 98983 टिकट एडवांस बुकिंग में पहले ही बिक चुके है ।
Shaitaan Movie दर्शको के बीच अपने एक्टर्स और सिनेमा के काफी लोकप्रिय होती जा रही है और साथ ही वीकेंड पर देखने वाली यह एक फॅमिली फिल्म भी है जो दर्शको का भरपूर मनोरंजन कर सकती है।