TCS News : Tata के TCS कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर अब करना पड़ेगा इन शर्तो के साथ काम और share price में हो सकती है बढ़ोतरी !

Share News

TCS News :टाटा कंसल्टेंसी कंपनी में काम करने वालो लोगो के लिए ये एक हैरान कर देने वाली खबर है कंपनी ने अपने नियमो को कड़ा करने की पूरी योजना तैयार कर ली है ये खबर उन लोगो के लिए ज्यादा हैरान करने वाली हो सकती है जो लोग TCS Compan y में वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे क्योकि कंपनी अब अपने सभी कर्मचारियों को अपने ऑफीस में बुलाने की योजना बना रही है।  कम्पनी में कर्मचारियों को वापिस बुलाये जाने  पीछे कुछ सुरक्षा और परफॉरमेंस कारण है कंपनी अपनी इमेज का ख्याल रखते हुए और हाल ही हुए आईटी कंपनियों पर हुए साइबर हमलो को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने 25 बाई 25 मॉडल को भी बंद कर सकती है। इस लेख में कंपनी द्वारा सभी एम्प्लाइज को ऑफिस में बनुलाये जाने के कारण और उसे परिणामो के बारे में पढ़ेंगे।

TCS News में क्यों रहती है ? 

TCS यानी Tata consultancy services भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा और कंसलटिंग कंपनी है TCS News में इसलिए रहती है:

  • बिजनेस और आईटी क्षेत्र में टीसीएस की बड़ी उपस्थिति के कारण यह भारत की सबसे वैल्युएबल कंपनी में से एक है ।
  • टीसीएस के वित्तीय परिणाम और इसके प्रदर्शन पर निरंतर फॉक्स रहता है जैसे राजस्व मुनाफा मार्जिन आदि
  • टीसीएस लगातार नई डील हासिल करती रहती है और नए ग्राहक जोडती रहती है जिस पर मीडिया की निगाह रहती है। टीसीएस कंपनी के भीतर होने वाले बड़े बदलाव भी सुर्खियों में रहते हैं जैसे सीईओ बदलना रणनीति में बदलाव ,नई पहल, आदि ।
  • सरकार द्वारा आईटी कंपनियों से संबंधित नीतियों का भी TCS पर असर पड़ता है जो TCS News में रहता है।

भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी होने के नाते टीसीएस के कारोबार और प्रदर्शन पर लगातार नजर रहती है इसलिए TCS News में बनी रहती है।

TCS का कर्मचारियों को नोटिस :

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज टीसीएस ने अपने वर्क फ्रॉम होम कर्मचारियों के लिए एक अंतिम नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि सभी कर्मचारियों को मार्च से कार्यालय से काम शुरू करना होगा । यह जानकारी टीसीएस के प्रमुख परिचालन अधिकारी एन सुब्रमण्यम ने प्रकाशन के माध्यम से दी जिसमें वर्क फ्रॉम होम के work culture और सुरक्षा सबंधित विषयो के बारे जानकारी साझा की । साथ ही उन्होंने यह भी  कहा कि यदि कर्मचारी उनके नोटिस को गंभीरता से नहीं लेते है तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।

TCS का ऐसा नोटिस जारी  के कारण :

टीसीएस कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए नोटिस के विभिन्न कारण है जिसमें से सुरक्षा सबसे पहले है।

  1. आज के संदर्भ में जिस तरह के साइबर हमले हो रहे हैं उससे कोई भी बड़ी संस्था कंपनी बड़ी परेशानी में आ सकती है और वर्क फ्रॉम होम के तहत घर बैठे कर्मचारी या कंपनी इसका कोई समाधान नहीं निकाल सकते ना ही इसे नियंत्रित कर सकते हैं और यह है बड़े व्यवसाययों के लिए एक खतरा है।
  2. वित्त वर्ष की तिमाही के दौरान भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने बताया है कि उसकी एक अमेरिकी इकाई की कंपनी पर साइबर हमला हुआ और उन्हें साइबर सुरक्षा घटना का सामना करना पड़ा जिसके कारण उनके कहीं एप्लीकेशन अनअवेलेबल हो गए और ऐसे ही एक  हमले की सुचना दिसंबर में एचसीएल टेक ने रैनसमवेयर की दी  थी हालांकि इसका कोई खास बड़ा प्रभाव नहीं था।
  3. कर्मचारियों को वापस ऑफिस बुलाने के साथ-साथ TCs news में  अपना 25 बाई 25 हाइब्रिड मॉडल हटाने के लिए भी बनी हुयी है  जिसे  उसने कॉविड से पहले की वर्क कल्चर को बनाए रखने के लिए शुरू किया था । जिसके तहत एक चौथाई कर्मचारी 2025 तक वर्क फ्रॉम होम के जरिए दूर से काम कर रहे थे ।

कर्मचरियो ने बिना बातचीत के छोड़ी नौकरी:

TCS ने एक रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि लगभग 40000 कर्मचारी ऑनलाइन कंपनी से जुड़े और covid के दौरान बिना किसी ऑफलाइन बातचीत के ऑनलाइन नौकरी छोड़ दी और इस तरह की घटना किसी भी कंपनी या बड़े संस्थान के लिए अच्छी नहीं होती है।

अप्रैल 2020 और अप्रैल 2023 के बीच 167000 से अधिक कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि हुई लेकिन इसके बाद के क्वार्टर में यह उल्टी पड़ गई ।

वर्क फ्रॉम होम के चलते कर्मचारी के ऑनलाइन नौकरी छोड़ने से कंपनी की सुरक्षा और गोपनीयता खतरे में पड़ सकती है जिस किसी भी कंपनी को भारी नुकसान हो सकता है।
तीसरे क्वार्टर में टीसीएस में कर्मचारियों की संख्या 603305 बची और 5680 कर्मचारियों द्वारा कंपनी छोड़ने की खबर सामने आई ।और 2008 की मंदी के बाद सबसे बडी गिरावट है ।

Read More :Budget 2024-25 में महिलाओ के SHG ग्रुप से लेकर टूरिज्म तक कितना बजट वित्तीय Budget बढ़ाया गया हैकिस क्षेत्र में निवेश से आपको होगा फायदा ?

TCS Share price पर  पड़ेगा असर।

टीसीएस के एम्पलाइज द्वारा ऑफिस में काम किए जाने से कंपनी के शेयर प्राइस पर असर पड़ सकता है कुछ तरीकों से यह असर कर सकता है जैसे की:

  • ऑफिस में काम करने से कंपनी की सेवाएं और रेवेन्यू में वृद्धि होगी आय बढ़ने से शेयर प्राइस में सकारात्मक असर पड़ेगा।
  • बड़ी वर्क फोर्स दिखाने से टीसीएस अधिक क्लाइंट और बड़ी डील्स हासिल कर पाएगी जिससे भी शेयर प्राइस बढ़ेगा।
  • ऑफिस में कर्मचारियों की बड़ी हुई संख्या दिखाकर टीसीएस फ्यूचर ग्रोथ की क्षमता दिखा पाएगी जो निवेश को के लिए पॉजिटिव संकेत होगा।
  • हालांकि कर्मचारियों के ऑफिस में काम करने से अतिरिक्त लागत भी आती है जो कंपनी के मार्जिन और प्रॉफिटेबिलिटी को कम कर सकती है जिससे नेगेटिव असर भी पढ़ सकता है।

पर लंबे रन में एम्पलाइज के ऑफिस में काम करने से टीसीएस अपने ग्रोथ क्षमता को बेहतर बना पाएगी ।जो शेयर प्राइस के लिए फायदेमंद होगा।


Share News

1 thought on “TCS News : Tata के TCS कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर अब करना पड़ेगा इन शर्तो के साथ काम और share price में हो सकती है बढ़ोतरी !”

Leave a Comment