Today Jharkhand News :कल शाम भारतीय जनता पार्टी ने राज्यों की अहम सीटों पर अपनी 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है इसको लेकर हर राज्य में राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। अब हर राज्य में जनता विपक्ष के चेहरों को देखना चाहती है ताकि यह साफ हो सके कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में वह अपना मत किस पार्टी और किस चेहरे को देने के लिए आश्वस्त हो सकते हैं। झारखंड राज्य में भी कल भाजपा की सूची में 11 लोकसभा सीटों को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है और इन लोकसभा सीटों में सबसे अहम यह रहा है कि लगभग सभी पुराने उम्मीदवारों को दोहराया गया है। इसी सूची को देखकर झारखंड की राजनीति का पर चढ़ गया है और गठबंधन ने सीट शेयरिंग और चुनाव की रणनीति पर फिर बदल करना शुरू कर दिया है।
BJP की सूची के बाद कांग्रेस का पलड़ा भारी (Today Jharkhand News)
बीजेपी की पहली सूची में 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है जिसमें राज महल, दुमका, गोड्डा, कोडरमा, रांची जमशेदपुर, सिंहभूम ,खूंटी ,लोहरदगा, पलामू और हजारीबाग शामिल है । इन सभी सीटों में 5 सीटे की है। और बाकी सीटे जनरल और एससी है । बीजेपी ने अपने सही अंकगणित का प्रयोग करते हुए उत्तम चेहरों को टिकट दिया है। इसलिए अब गठबंधन में कांग्रेस और झामुमो के बीच सीटों को लेकर के दोबारा से बातचीत शुरू हो गई है। Today Jharkhand News की खबरों के अनुसार गठबंधन में झामुमो 6 सीट और कांग्रेस 6 सीट पर लड़ने के लिए तैयार हुई थी लेकिन बीजेपी की सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम देखकर सीटों को बदलने की हलचल तेज हो गई है और माना जा रहा है कि बीजेपी की सूची को देखकर कांग्रेस के खाते में अब 7 या 8 सीट आ सकती है। क्योंकि क्षेत्रीय पार्टी को लड़ने के लिए एक राष्ट्रीय पार्टी की जरूरत होती है । यही गठबंधन का आधार है।
2019 चुनाव में गठबंधन
2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में कांग्रेस, JMM,JVM और राजद राज्य की कुल 14 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। जिसमे JMM 5 सीट , कांग्रेस 7 सीट ,JVM 2 सीट और राजद 1 सीट पर चुनाव लड़ी थी । 2019 की लोकसभा चुनाव के परिणाम के अनुसार यह महागठबंधन केवल दो सीटों को बचाने में सफल हुआ था बाकी राज्य की 12 सीटों पर बीजेपी का प्रथम लहराया था इन दो सीटों में एक सीट सिंघम से कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा की थी और दूसरी सीट राजमहल विजय कुमार हांसदा जो झामुमो से आते हैं उनकी थी। बाकी बची हुई 12 सीटों पर महागठबंधन को हर का सामना करना पड़ा था इसमें सबसे बड़ी खबर यह थी कि जेवीएम के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और शिबू सोरेन जो झामुमो के सबसे बड़े नेता है वह भी चुनाव हार गए थे । और आज वर्तमान स्थिति में सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा और जेवीएम के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दोनो ही बीजेपी में जा चुके है । इसलिए गठबंधन को इन दोनो सीटों पर कड़ा मुकाबला देखना होगा । इसकी साथ ही कांग्रेस 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन अपनी सिर्फ 1 सीट बचाने में पार्टी सफल रही थी ।बाकी 6 सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था । और जेवीएम भी अपनी दोनो सीट हार गई थी ।
2019 चुनाव में NDA
2019 के चुनाव में एनडीए गठबंधन में बीजेपी और आजसू पार्टी ने राज्य की सभी 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और जिसमें से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी। इन 12 सीटों में दुमका, गोड्डा,चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, रांची ,जमशेदपुर खूंटी, लोहरदगा ,पलामू और हजारीबाग लोकसभा सीट शामिल है।
बाकी 2 सीट लोकसभा सीट पर पार्टी चुनाव हार गई थी । सीट शेयरिंग के फार्मूले में बीजेपी ने 12 और आजसू ने 2 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे । बीजेपी के 11 उम्मीदवार जीते थे और आजसू के दोनों उम्मीदवार अपनी सीट हार गए थे। और कल शाम बीजेपी ने अपनी 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है इससे यह समझ में आता है कि भाजपा ने केवल उन सीटों के लिए अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित की है जहां वह पहले से मजबूत है।
गठबंधन में किसके पास बेहतर प्रयाशी (Today Jharkhand News)
अगर वर्तमान स्थिति की बात करें तो JMM से ज्यादा बेहतर और मजबूत प्रत्याशी कांग्रेस के पास है कांग्रेस की कुछ सीटें ऐसी है जहां कांग्रेस और गठबंधन बीजेपी के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं जैसे की धनबाद ,लोहरदगा , खूंटी ,जमशेदपुर और हजारीबाग । लेकिन इनमें से अभी भी कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के लिए पार्टियों के बीच में समझौता नहीं हुआ है हालांकि कल बीजेपी की सूची आने के बाद गठबंधन में हुई हलचल से यह खबरें सामने आ रही है कि जमशेदपुर और धनबाद कांग्रेस के खाते में आ सकती है और इसके साथ ही हजारीबाग सीट पर भी कांग्रेस अपना दावा ठोक सकती है अगर ऐसा होता है तो इस बार निश्चित तौर पर गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होगा। क्योंकि इन सीटों पर कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी के उम्मीदवारों के सामने होंगे और कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है धनबाद सीट से नीरज पूर्णिमा सिंह ,जमशेदपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ अजय कुमार का नाम हर बार सबसे लोकप्रिय रहा है , खूंटी से काली चरण मुंडा जो पिछली बार मात्र 1445 वोटो से चुनाव हारे थे । इन तीन सीटों पर तो कांग्रेस निश्चित तौर पर अपना दावा ठोक सकती है और इस बार बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है बस अगर फैसला समय पर हो जाए तो शायद इस बार झारखंड की राजनीतिक स्थिति में फिर बदल हो सकता है।
मीडिया Today Jharkhand News के अनुसार गठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द हो सकती है। और इस बार गठबंधन में पार्टियों का बस एक ही एजेंडा है अपनी सीटों को बढ़ाना और बीजेपी को कड़ा मुकाबला देना।
1 thought on “Today Jharkhand News : झारखण्ड कांग्रेस के लिए बड़ी खबर मिल सकती है 8-9 सीट,BJP की पहली लिस्ट के बाद गठबंधन सक्रीय।”