Today Jharkhand News : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चल रहीं रहीं तैयारी के बीच झारखंड राज्यसभा का चुनाव होना है हाल ही में 15 राज्यों के राज्यसभा चुनाव हुए और राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव के लिए 21 मार्च को मतदान होना है लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच यह राज्यसभा चुनाव पार्टियों के लिए एक सवाल सा बन गया है क्योंकि जहां एक तरफ बीजेपी और एनडीए गठबंधन अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने के बाद उनकी तैयारी पर ध्यान देना चाहता है तो दूसरी ओर उसे राज्यसभा के लिए भी नाम फाइनल कर सीट सीट को सुनिश्चित करना है और दूसरी ओर झामुमो और कांग्रेस के लिए भी यह एक सवाल है क्योंकि JMM -कांग्रेस ने तो अभी अपने लोकसभा चुनाव के लिए भी कोई प्रत्याशी फाइनल नहीं किया है तो ऐसे में राज्यसभा के लिए उम्मीदवार का नाम फाइनल करना, अपने आप में एक सवाल है सबसे बड़ा सवाल तो गठबंधन में यह भी है कि यह सीट किसके खाते में जाएगी।। क्या झामुमो एस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी या यह सीट इस बार कांग्रेस के खाते में आने वाली है । जानिए Today Jharkhand News के अपडेट जानकारी के साथ इस लेख में की इस बार राज्यसभा का चुनाव कैसे होगा ?
2 सीट पर राज्यसभा चुनाव (Today Jharkhand News)
झारखंड की दो राज्य सभा सीटों पर चुनाव होना है वर्तमान में इन सीटों से राज्यसभा सदस्य धीरज साहू तथा समीर उरांव है । दोनों का कार्यकाल3 3 मई में पूरा हो रहा है । इसलिए दोनों सीटों पर 21 मार्च को चुनाव होगा और 21 मार्च को ही शाम को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना
झारखंड राज्यसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन सोमवार यानी के 4 मार्च से शुरू हो गया है और नामांकन खत्म 12 मार्च को होगा 12 मार्च को नामांकन की जांच होगी और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है 21 मार्च को चुनाव 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा का चुनाव सफल रूप से कराया जाएगा हालांकि अभी किसी प्रत्याशी का नाम नामांकन के लिए सामने नहीं आया है।
बीजेपी से संभावित उम्मीदवार
यूं तो अभी किसी भी दल की ओर से आधिकारिक नाम की घोषणा या किसी तरह की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है लेकिन जिन प्रत्याशियों के नाम पर बीजेपी की ओर से चर्चा चल रही है वह है रांची नगर निगम की पूर्व महापौर आशा लकड़ा। जिनको भाजपा अपना प्रत्याशी बन सकती है क्योंकि समीर और राव को लोकसभा चुनाव के लिए लोहरदगा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है इसलिए यह तय हो गया है कि अब बीजेपी राज्यसभा चुनाव के लिए किसी नए उम्मीदवार का नाम सामने लाएगी और इस क्रम में सबसे पहला नाम आशा लकड़ा का ही है। खबरों (Today Jharkhand News) की माने तो जल्द ही बीजेपी अपने उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा करने वाली है।
India गठबंधन से प्रत्याशी (Today Jharkhand News)
झारखंड की गठबंधन सरकार में राज्यसभा चुनाव के लिए भी शायद पिच फसता हुआ दिखाई दे रहा है हालांकि चर्चा हो रही है कि कांग्रेस की सीट पर झामुमो दावेदारी कर सकता है पिछले दिनों (31 दिसंबर 2023) गांधी सीट से इस्तीफा देने वाले JMM विधायक सरफराज अहमद या उनके बेटे को JMM राज्यसभा भेज सकती है। अभी आधिकारिक रूप से इसकी कोई खबर(oday Jharkhand News) सामने नहीं आए हैं लेकिन पिछले राज्यसभा चुनाव को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है 29 दिसंबर 2019 में झारखंड में कांग्रेस रजत महागठबंधन की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी इसके बाद से दो राज्य सभा चुनाव हो चुके हैं जिसमें दोनों बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं मार्च 2020 में JMM अध्यक्ष शिबू सोरेन और दूसरी बार 2022 में महुआ माजी को राज्यसभा भेजा गया।
इस बार यह बिल्कुल साफ है कि राज्यसभा की खाली होने वाली सीट कांग्रेस के कोटे की है और ऐसे में जानकारी को कहना है कि कांग्रेस का स्वाभाविक दवा तो बनता है लेकिन कांग्रेस क्यों की गठबंधन में है तो दोनों तरफ से सहमति होना भी बहुत जरूरी है हालांकि अभी जिस तरह से कांग्रेस ने झामुमो का सरकार बचाने में साथ दिया है उसे देखते हुए तो यही लगता है कि इस बार यह सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी और कांग्रेस से कई कद्दावर नेता इस सीट के प्रत्याशी हो सकते हैं हालांकि अभी कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन एक-दो दिन में JMM -कांग्रेस राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।