Upcoming South movies 2024 : इस साल दर्शको को बॉलीवुड के साथ साथ साउथ इंडस्ट्री की मूवीज का भी बेसब्री से इंतज़ार है पिछले साल 2023 में पठान ,जवान,एनिमल,टाइगर जिन्दा है जैसी मूवीज के नाम रहा जो अधिकतर बॉलीवुड की मूवीज़ थी और साउथ की बहुत अधिक पॉपुलर मूवी 2023 में देखने को नहीं मिली। लेकिन इस साल 2024 में साऊथ की मूवीज ने शुरुरात से अपना प्रभाव बॉक्स ऑफिस पर दिखाना शुरू कर दिया है। चाहे साल के शुरुआत में आयी हनुमान हो , गुंटूर करम हो , या ब्रह्मयुगम हो अभी तक इन फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी एक छाप छोड़ी है दूसरी और बॉलीवुड की कोई खास मूवी अभी इतना कमाल नहीं कर पायी है मूवीज रिलीज़ तो लेकिन किसी ने अभी तक एवरेज से अधिक प्रभाव नहीं दिखाया है। आगे आने वाले समय में बॉलीवुड की भी बड़ी फिल्मे रिलीज़ होंगी लेकिन आज हम इस लेख के माध्यम से Upcoming South movies 2024 के बारे में जानेंगे। कि आखिर कौन सी 5 मूवीज है जिनके लिए पुरे भारत के दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार है।
क्यों है Upcoming South movies 2024 में खास
जब भी कोई फिल्म की जानकारी सामूहिक होती है तो सबसे पहले देख जाता है की फिल्मं में कास्ट कैसी है और स्टोरी कैसी है ? ये 2 बाते फिल्म को जानदार बनती है जिससे दर्शक सिनेमाघरों तक खींचे चले आते है। और आज हम जिन 5 फिल्मो के बारे में बात करेंगे वो भी इसलिए ज्यादा चर्चाओं में है क्योकि इन फिल्मो में साउथ के सबसे बेहतर एक्टर्स को कास्ट किया गया है चाहे राम चरण हो , अल्लू अर्जुन हो या एनटीआर हो या फिर प्रभास सभी की फिल्मे इस साल 2024 में बड़े बजट और बड़ी कास्ट के साथ रिलीज़ हो रही है और यही करण है की इन एक्टर्स के फैंस को अपने पसंदीदा एक्टर्स की फिल्मो का बेसब्री से इंतज़ार है। तो चलिए जानते है कौन सी फिल्मे है Upcoming South movies 2024 की लिस्ट में।
1 .Indian 2
Upcoming South movies 2024 की लिस्ट में ये फिल्म काफी चर्चित फिल्म है इसका पहला पार्ट काफी समय पहले आया था जिसमे साउथ के बहुत ही फेमस एक्टर कमल हसन जी अभिनय सभी को बहुत ही पसंद आया था इस बार भी इस फिल्म में बतौर मुख्य एक्टर कमल हसन को कास्ट किया गया है इस फिल्म के खास होने के वजह है इस फिल्म का बजट , मीडिया सुत्रो के अनुसार इस फिल्मं का बजट 250 करोड़ के आस पास है और कास्टिंग भी बहुत लम्बी है फिल्म में कमल हसन के साथ एस जे सूर्याह ,काजल अग्रवाल ,सिद्धार्थ ,प्रिया भवानी शंकर ,रकुल प्रीत सिंह ,गुलशन ग्रोवर , ब्रम्हानंद ,पियूष मिश्रा और जयप्रकाश है।फिल्म की कहानी एक फ्रीडम फाइटर की है जो आज भी भ्र्ष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। फिल्म को इस साल के अंत तक रिलीज़ किया जा सकता है।
2. Kalki 2898
साउथ इंडस्ट्री ने अपने काम के लिए मशहूर एक्टर प्रभास की यह फिल्म दर्शको के लिए मोस्ट अवेटेड बनी हुयी है। क्योंकि इस फिल्म को मैथोलॉजिकल स्टोरी पर बेस रखा गया है भगवान श्री कृष्ण के अवतार पर बन रही यह फिल्म भविष्य की कुछ घटनाओं को बताती है फिल्म की कास्ट में प्रभास के साथ साथ,दीपिका पादुकोणे , अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी भी है। फिल्म का बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है इसलिए यह फिल्म काफी चर्चित फिल्मो में से एक बनी हुयी है। इस फिल्म में एक मुख्य किरदार में साउथ के स्टार कमल हसन भी दिखाई देंगे। फिल्म के टीज़र से दर्शको को इस फिल्म के आने का इंतज़ार है और यह फिल्म इस साल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। जिसके लिए काफी इंतज़ार किया जा रहा है।
3 .Devara Part-1
इस फिल्म को साउथ के नहीं ग्लोबर सुपर स्टार जूनियर एनटीआर को लेकर बनाया जा रहा है और इसलिए यह फिल्म खास बनी हुयी है जूनियर एनटीआर की आखिरी फिल्म RRR जिसके लिए फिल्म को ऑस्कर्स में भी चुना गया था इस फिल्म के साथ एनटीआर को एक ग्लोबल पहचान भी मिली और देवरा फिल्म को प्रोडूस भी एनटीआर और उनके भाई ही कर रहे है फिल्म की स्टार कास्ट में जानवी कपूर , सैफ अली खान भी है जानवी कपूर इस फिल्म से साउथ में अपना डेब्यू कर रही है इस फिल्म की कहानी अभी खास पता नहीं लग पायी है लेकिन यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हो सकती है। जिसके लिए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। फिल्म को अक्टूबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा।
4 .Game Changer
साउथ की सबसे चर्चित फिल्मो में से एक ये फिल्म काफी भारी बजट के साथ बनाई जा रही है इस फिल्म में साउथ के मेगा स्टार और ग्लोबल स्टार राम चरण को लिया गया है राम चरण ने आज अपने नाम का और अपनी एक्टिंग का परचम पूरी दुनिया में लहराया है। साउथ के सबसे टैलेंटेड हीरो में शामिल राम चरण की यह फिल्म काफी सुर्खिया बटोर रही है। फिल्म की कास्ट में राम चरण के साथ साथ कियारा आडवाणी , एस जे सूर्याह, अंजलि , जयराम एक्टर्स को लिया गया है। इस फिल्म का बजट भी 250 से 350 करोड़ के बिच बताया जा रहा है। इसलिए यह फिल्म Upcoming South movies 2024 की लिस्ट में काफी खास है।
5. Pushpa 2
साउथ की मोस्ट अवेटेड मूवीज और सबसे ज्यादा पसंद की जाने फिल्म पुष्पा 2 भी इस साल रिलीज़ हो रही है जिसका दर्शक पिछले 2 साल से इंतज़ार कर रहे है यह फिल्म पहले फिल्म पुष्पा का पार्ट 2 है फिल्म में साउथ के सबसे टैलेंटेड स्टाइलिश एक्टर अल्लू अर्जुन है जिनके नाम से ही यह फिल्म खास हो जाती है। फिल्म की कास्ट में अल्लू अर्जुन के साथ साथ रश्मिका मंदाना , फहद फॉसिल , भी है जो पहले पार्ट में भी काम कर चुके है। इस बार फिल्म का बजट काफी हाई रहने वाला है जो लगभग 500 करोड़ के आसपास होगा और फिल्म के इंज़ार को देखते हुए यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ हो रही है।
ये है Upcoming South movies 2024 जो इस बार सभी बड़ी फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ सकती है आने वाली इन् बेहतरीन फिल्मो का बजट भी काफी हाई है जिसके चलते ये ज्यादा चर्चा में है। तो देखते है इस साल ये फिल्मे क्या कमल करेंगी और दर्शको को कितनी पसंद आएगी।